Photos: Sicily में माउंट एटना ज्‍वालामुखी से उठा 325 फीट ऊंचाई तक लावा, 5 KM तक फैली राख

माउंट एटना ज्‍वालामुखी (Mount Etna Volcano) में रविवार को हुए विस्‍फोट के बाद 325 फीट की ऊंचाई तक लावा उठा और इसके बाद तीन मील यानी करीब 4.83 किलोमीटर के इलाके में ज्वालामुखी की राख फैल गई.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 15 Dec 2020-12:22 pm,
1/9

हर साल निकलता है इतना लावा

माउंट एटना यूरोप का सबसे बड़ा सक्रिय ज्‍वालामुखी है और इससे हर साल इतना लावा निकलता है कि 108 मंजिला इमारत को भरा जा सकता है. माउंट एटना ज्‍वालामुखी से हर साल करोड़ों टन लावा और 70 लाख टन कार्बन डाई ऑक्‍साइड, पानी और सल्‍फर डाई ऑक्‍साइड निकलता है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

2/9

इतनी है माउंट एटना की ऊंचाई

माउंट एटना ज्‍वालामुखी 11 हजार फीट ऊंचा और करीब 38 किलोमीटर चौड़ा है. यह यूरोप का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

3/9

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी

माउंट एटना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ज्‍वालामुखी है और 7 लाख साल पुराना है. सबसे बड़ा सक्रिय ज्‍वालामुखी हवाई (Hawaii) का माउंट किलुआ (Mount Kilauea) है. माउंट एटना ज्‍वालामुखी अफ्रीकी और यूरोशियाई टैक्‍टोनिक प्‍लेटों के बीच स्थित है और इसमें लगातार विस्‍फोट होता रहता है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

4/9

2017 के बाद इतना बड़ा विस्फोट

माउंट एटना ज्‍वालामुखी में रविवार को हुआ विस्फोट मार्च 2017 में हुए विस्‍फोट के बाद सबसे बड़ा है. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

5/9

325 फीट तक उठा लावा

VAAC के अनुसार, सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि सबसे पहले ज्‍वालामुखी के दक्षिणी-पूर्वी गड्ढे में विस्‍फोट हुआ, जिसके बाद करीब 325 फीट तक लावा उठा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद लावा दो तरफ बह गया. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

6/9

विस्फोट से पहले आया था भूकंप

ज्वालामुखी में विस्फोट से पहले यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 2.7 थी. वहीं विस्फोट के बाद से 17 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.  (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

7/9

इन इलाकों में फैली ज्‍वालामुखी की राख

सिसली के कैटेनिया में पेडारा और ट्रेमेस्टिइरी इटनिओ गांवों के बीच के इलाकों में ज्‍वालामुखी की राख फैल गई. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

8/9

79 AD में हुआ था भीषण विस्फोट

माउंट एटना ज्‍वालामुखी में 79 ईसवी (79 AD) में भीषण विस्‍फोट हुआ था, जिसमें पोंपई और हरकुलेनियम शहर राख के नीचे दब गए थे. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

9/9

साल 1169 में मारे गए थे 15 हजार लोग

साल 1169 में माउंट एटना में भीषण विस्‍फोट और भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 15 हजार लोग मारे गए थे. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link