PM Modi Tiger Reserve Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कर्नाटक (Karnataka) में आज बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Badipur Tiger Reserve) का दौरा किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने आज देश में बाघों की आबादी का आंकड़ा भी जारी किया है. गणना के अनुसार, भारत में बाघों की कुल संख्या 3167 है. भारत में दुनिया करीब 7 फीसदी बाघ हैं. पीएम मोदी आज टाइगर रिजर्व के दौरे पर ब्लैक हैट, प्रिंटेड टीशर्ट, खाकी पैंट और काले रंग के जूते पहने हुए दिखाई दिए. आज पीएम मोदी का जुदा अंदाज दिखा. पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व भी गए. टाइगर की फोटो लेने के बाद पीएम मोदी हाथियों के पास भी गए और उनको गन्ना खिलाया. पीएम मोदी की टाइगर रिजर्व दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर कर्नाटक में टाइगर रिजर्व का दौरा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सफारी का भी आनंद लिया. वहां पीएम मोदी अपने कैमरे में तमाम फोटो भी क्लिक कीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसुरु में बाघों की आबादी का आंकड़ा जारी करने का बाद कहा कि भारत में साल 2022 तक बाघों की आबादी 3,167 दर्ज की गई. इस मौके पर पीएम मोदी ने ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ की शुरुआत भी की.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ना केवल बाघों को बचाया है. इसके अलावा उनकी आबादी बढ़ने के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी को भी कायम किया है. ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की कामयाबी न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व का विषय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के बीच संघर्ष में भरोसा नहीं करते. उनके सह-अस्तित्व को हम महत्व देते हैं. भारत एक ऐसा देश है, जहां प्रकृति की रक्षा करना संस्कृति का हिस्सा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में स्थित एक हाथी शिविर का दौरा किया. शिविर में प्रधानमंत्री का स्वागत हुआ. पीएम मोदी ने यहां टाइगर रिजर्व के थेप्पक्कडू कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़