Advertisement
photoDetails1hindi

महाराष्ट्र: जब मुस्लिम कॉलेज में गूंज उठा जन-गण-मन, देखें PHOTOS

गुरुवार को  मालेगांव के मदर आयेशा कॉलेज के कामकाज कि शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. 

देशभक्ति की भावना जगाने का उद्देश्य

1/4
देशभक्ति की भावना जगाने का उद्देश्य

छात्र-छात्राओं में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कॉलेज कैंपस में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है. गुरुवार को  मालेगांव के मदर आयेशा कॉलेज के कामकाज कि शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. 

 

कॉलेज कैंपस में गूंज उठा राष्ट्रगान

2/4
कॉलेज कैंपस में गूंज उठा राष्ट्रगान

गुरुवार को मदर आयेशा कॉलेज कैंपस में जन-गण-मन के साथ सत्र की शुरुआत हुई. आपको बता दें कि 19 फरवरी को कॉलेज में शिवाजी महाराज जंयती छुट्टी थी. इसके बाद 20 फरवरी को कॉलेज कैंपस में राष्ट्रगान गूंज उठा.

 

कॉलेजों में राष्ट्रगान अनिवार्य

3/4
कॉलेजों में राष्ट्रगान अनिवार्य

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद कॉलेजों में होनवाले सभी समारोह, भाषण, प्रतियोगिताओं के समय राष्ट्रगान अनिवार्य होगा. सरकार के इस फैसले का छात्र और अभिभावकों ने भी स्वागत किया है.

 

प्रिंसिपल ने की सराहना

4/4
प्रिंसिपल ने की सराहना

मदर आयेशा कॉलेज के प्रिंसिपल गुलाब पिंजारी ने कहा कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. इससे छात्रों के भीतर राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना बढ़ेगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़