Advertisement
trendingPhotos1026652
photoDetails1hindi

PHOTOS: दिल्ली में सांसों पर संकट! लग सकता है लॉकडाउन

Air pollution in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली दिन-प्रतिदिन गैस चैंबर बनती जा रही है. इस समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई हुई है. दिल्ली में प्रदूषण के बेहद खराब स्तर पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है.

 

लग सकता है पॉल्युशन लॉकडाउन

1/5
लग सकता है पॉल्युशन लॉकडाउन

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुझाव दिया कि केंद्र और दिल्ली सरकार उच्च प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों का लॉकडाउन करने पर विचार कर सकती है. (फोटो साभार- ट्विटर)

 

 

सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

2/5
सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली की खराब होती एयर क्वालिटी को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चर्चा के लिए त्वरित बैठक बुलाई है. दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मुख्य सचिव शामिल होंगे. यह अहम बैठक आज शाम 5 बजे होगी. (फोटो साभार- IANS)

 

एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 500 के पार

3/5
एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 500 के पार

बता दें, दीवाली के बाद से ही दिल्ली के हवा और पानी में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा हुआ है. दिनों-दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं. आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार यानी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. (फोटो साभार- IANS)

दिल्ली से सटे इलाकों के भी हालात खराब

4/5
दिल्ली से सटे इलाकों के भी हालात खराब

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) शनिवार सुबह करीब 8 बजे 499 दर्ज किया, जो कि गंभीर श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम का एक्यूआई (AQI) क्रमश: 772 और 529 रिकॉर्ड किया गया. (फोटो साभार- ट्विटर)

लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत

5/5
लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत

हवा के जहरीली होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन होना और आंखों से पानी आना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो साभार- IANS)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़