पीएम मोदी 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए जवानों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाएंगे.
भारत-चीन (India China) सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हालात का जायजा लेने खुद लेह पहुंचे हैं. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी हैं.
पीएम मोदी 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए जवानों से आर्मी हॉस्पिटल जाकर मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह में सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर 'नीमू' पहुंचे हैं.
लेह पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना, थल सेना और ITBP के जवानों से मुलाकात की.
हालांकि पहले खबर आई थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं लेकिन किसी कारण से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. अब पीएम मोदी लेह पहुंचे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़