Advertisement
trendingPhotos2947911
Hindi NewsPhotos11.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति, फिर भी चलाते हैं टोयोटा कार, ये हैं कर्नाटक के सबसे अमीर शख्स
photoDetails1hindi

11.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति, फिर भी चलाते हैं टोयोटा कार, ये हैं कर्नाटक के सबसे अमीर शख्स

भारत में जब अरबपतियों की बात होती है तो सबका ध्यान मुकेश अंबानी और अडानी की तरफ जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि कर्नाटक का सबसे अमीर शख्स कौन है? आइए जानते है...

1/5

Who Is Richest Person In Karnataka: भारत के अरबपतियों की सूची हर साल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती है. इस बार भी फोर्ब्स रियल-टाइम नेटवर्थ- 2025 जारी की गई है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हुए हैं. हमेशा की तरह इस सूची में देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शीर्ष स्थानों पर हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि कर्नाटक का सबसे अमीर शख्स कौन है?

2/5

लेकिन इस बार भी कर्नाटक के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में अजीम प्रेमजी शीर्ष पर हैं. उनकी नेट वर्थ 11.7 बिलियन डॉलर है और वह विप्रो के संस्थापक हैं. वह अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और बेंगलुरु में रहते हैं. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के माध्यम से वह शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई परोपकारी कार्य भी करते हैं.

 

3/5

बता दें, अजीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई 1945 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद विप्रो का कार्यभार संभाला था. प्रेमजी ने अपनी शिक्षा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से प्राप्त की और विप्रो को एक वैश्विक आईटी कंपनी बनाया. प्रेमजी को पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. अजीम प्रेमजी का विवाह यास्मीन प्रेमजी से हुआ है और उनके दो बच्चे हैं, रिशद और तारिक.  

4/5

बता दें, अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के जरिए उन लड़कियों की मदद करते है जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख पातीं. इस योजना के तहत हर साल चयनित छात्राओं को 30000 की सहायता मिलती है. 

5/5

इस बीच आपको बता दें कि कर्नाटक के दूसरे सबसे अमीर शख्स नारायण मूर्ति है. इनकी नेट वर्थ  4.4 बिलियन डॉलर है. नारायण मूर्ति इन्फोसिस के सह-संस्थापक है. नारायण मूर्ति ने भारत की आईटी क्रांति मे अहम योगदान दिया है. इस लिस्ट में तीसरा नाम इरफान रजाक का आता है जो एक रियल एस्टेट टाइकून है. इनकी नेट वर्थ 1.7 बिलियन डॉलर है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़