Rishi kapoor की वो Top 10 फिल्में, जो लोगों को हमेशा उनकी याद दिलाएंगी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के जाने से पूरा देश सदमे में है. उन्होंने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली.
मेरा नाम जोकर
मुंबई में 4 सितंबर 1952 को जन्में ऋषि कपूर को अभिनय की कला विरासत में मिली थी. उनके पिता राज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और निर्माता-निर्देशक थे. ऋषि कपूर ने अपने सिने करियर की शुरूआत अपने पिता की निर्मित फिल्म “मेरा नाम जोकर” से की. 1970 में प्रदर्शित इस फिल्म में ऋषि कपूर ने 14 वर्षीय लड़के की भूमिका निभाई जो अपनी टीचर से प्रेम करने लगता है. अपनी इस भूमिका को ऋषि कपूर ने इस तरह निभाया कि वे दर्शकों के दिलों पर छा गए.
बॉबी
साल 1973 में अपने पिता राज कपूर के बैनर तले बनी फिल्म “बॉबी” से बतौर अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने सिने करियर की शुरुआत की.
खेल खेल में
साल 1975 में आई फिल्म “खेल खेल में” की कामयाबी के बाद ऋषि कपूर बतौर अभिनेता अपनी खोई हुई पहचान बनाने में कामयाब हो गए.
अमर अकबर एंथोनी
साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म “अमर अकबर एंथनी” ऋषि कपूर के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है. ये फिल्म उनके फिल्मी करियार का बड़ा ट्रनिंग प्वाइंट साबित हुई.
कर्ज
साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म “कर्ज” उनकी सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है.
चांदनी
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म “चांदनी” ऋषि कपूर अभिनीत महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. उन्होंने फिल्म के शुरूआत में जहां चुलबुला और रूमानी अभिनय किया वहीं फिल्म के मध्यांतर में एक अपाहिज की भूमिका में संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
हम किसी से कम नहीं
ऋषि कपूर की फिल्म “हम किसी से कम नहीं” 1977 में प्रदर्शित हुई थी. यह फिल्म "सुपर हिट" रही थी.
ये वादा रहा
1982 में रिलीज हुई फिल्म “ये वादा रहा” का टाइटल ट्रैक आज भी लोगों के दिलों में बसता है. लोग ये वादा रहा... आज भी उतने ही प्यार से गुनगुनाते हैं.
नगीना
साल 1986 में प्रदर्शित फिल्म “नगीना” में श्री देवी ऋषि कपूर की हिरोइन थीं. यह फिल्म इच्छाधारी नागिन की कहानी पर बनी थी.
102 नॉट आउट
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म “102 नॉट आउट” में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी ने लोगों को खूब गुदगुदाया.