Success Story: लगातार 3 बार फेल होने के बाद छोड़ दिया था IAS बनने का सपना, पैरेंट्स की सलाह ने बदल दी लाइफ
दिल्ली की रहने वाली पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) ने साल 2018 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सफलता पाई और आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा कर लिया. हालांकि पूज्य के लिए यह इतना आसान नहीं था और इसके पहले तीन प्रयासों में असफल हो गई थीं और उन्होंने तैयारी छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन एक सलाह ने उनका करियर बदल दिया. हाल में एस्पिरेंट (Aspirant) नाम की एक वेबसीरीज आई थी, जिसमें यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की स्टोरी बता रहे हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना कर यूपीएससी पास किया.
2013 में पहली बार दिया यूपीएससी एग्जाम
यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार, पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी कॉम किया और ग्रेजुएशन के अंतिम साल में यानी साल 2013 में ही पहली बार उन्होंने यूपीएससी परीक्षा भी दी, लेकिन तैयारी ठीक से न हो पाने के कारण उनका सेलेक्शन इस साल नहीं हुआ. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
न्यूयॉर्क से किया पोस्ट ग्रेजुएशन
पहली बार यूपीएससी में असफल होने के बाद पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया. पीजी के बाद उन्होंने नौकरी ज्वॉइन कर ली और एक अच्छी कंपनी में करीब ढाई साल तक काम किया. हालांकि इस दौरान भी वह यूपीएससी की तैयारी करती रहीं. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
3 साल बाद दिया दूसरी बार एग्जाम
3 साल के गैप के बाद पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) ने साल 2016 में दूसरी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया और इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गईं, लेकिन वह इसके आगे नहीं बढ़ पाईं. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
तीसरी बार नहीं पास कर पाईं प्री-एग्जाम
साल 2016 में इंटरव्यू राउंड से बाहर होने के बाद भी पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) ने हार नहीं मानी और 2017 में तीसरी बार एग्जाम दिया, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह प्री-एग्जाम भी नहीं निकाल पाईं. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
कॉन्फिडेंस ने दिया जवाब
तीसरे प्रयास में असफल होने के बाद पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) का कॉन्फिडेंस लेवल जवाब दे दिया और उनका विश्वास इतना डगमगा गया कि उन्होंने सिविल सर्विसेस का सपना छोड़ने का मन बना लिया. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
पैरेंट्स की सलाह ने बदल दी लाइफ
पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) का कॉन्फिडेंस डगमगाने के बाद उनके पैरेंट्स ने सपोर्ट किया और पिछली असफलता को भूलने की सलाह दी. उनके माता-पिता दोनों सिविल सर्वेंट हैं और उनके सपोर्ट से पूज्य ने दोबारा हिम्मत जुटाई. उन्होंने इस बात पर फोकस किया की उनसे कहां गलती हो रही है और गलतियों को सुधारकर चौथी बार एग्जाम दिया. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
चौथी बार बन गईं टॉपर
चौथे प्रयास में पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) ने लंबी छलांग लगाई और न केवल परीक्षा पास किया, बल्कि ऑल इंडिया रैंक 11 के साथ टॉपर भी बनीं. इसके साथ ही खास बात यह भी रही कि उन्होंने कभी नौकरी नहीं छोड़ी और जॉब के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)
यूपीएससी एस्पिरेंट को सलाह
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से पूज्य प्रियदर्शनी (Pujya Priyadarshini) का कहना है कि चाहे कितनी भी बार फेल हों पर हिम्मत न हारें और इस परीक्षा को पास करने के लिए खुद पर विश्वास जरूर रखें. इसके साथ ही उन्होंने न्यूज पेपर पढ़ने, अपने इंट्रेस्ट का ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने, सोच-समझकर किताब चुनने और लिख-लिखकर आंसर प्रैक्टिस करने के अलावा किसी और से आंसर चेक कराने की सलाह देती हैं. (फोटो सोर्स- पूज्य प्रियदर्शनी ट्विटर)