16 जनवरी से शुरू हो रहा Vaccination का महाअभियान, जानिए कब आएगा आपका नंबर
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शनिवार यानी कि 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इस बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि वैक्सीनेशन की लिस्ट में उसका नंबर कब आएगा. आगर आपका भी सवाल यही है तो हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मार्च महीने के आखिर में पब्लिक के लिए कोविन ऐप (Co-WIN App) लॉन्च किया जाएगा. इस पर वैक्सीनेशन के लिए लोग जिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ऐसे में जाहिर है कि अप्रैल के बाद ही वैक्सीनेशन के लिए आपका नंबर आएगा. फिलहाल कोविन ऐप पर हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटा अपलोड करने का काम जारी है.
इनको सबसे पहले लगेगा टीका
16 जनवरी से जो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटा संबंधित डिपार्टमेंट कोविन पोर्टल पर अपलोड कर रहा है. लिहाजा इसमें अभी किसी को व्यक्तिगत तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है.
कब आएगा आपका नंबर?
लेकिन जब आम लोगों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी तब आपको अपना रजिस्ट्रेशन Co-WIN खुद ही करना होगा. यह ऐप स्वास्थ्य मंत्रालय मार्च महीने के अंत में लॉन्च कर सकता है.
इनको नहीं दी जाएगी वैक्सीन
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिनको भी वैक्सीन दिया जा रहा है उनमें 12 साल से कम के बच्चों को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी.
कोरोना से ठीक हुए लोग भी लिस्ट में
जो लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं और अब ठीक हो चुके हैं वह भी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं.
अगर पहले से बीमार हैं तो?
50 साल से कम और अधिक उम्र के जो लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन दी जाएगी या नहीं इसे लेकर दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की लीडरशिप में एक कमेटी बनाई गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि किन बीमारियों से ग्रस्त लोग टीकाकरण करा सकते हैं और किन बीमारियों से ग्रस्त लोग नहीं करा सकते हैं. यह रिपोर्ट भी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी जिससे वैक्सीनेशन कराने में आसानी हो सके.