सामने आई गलवान वैली में मारे गए चीनी सैनिक की कब्र की फोटो, ऐसे खुला ये राज
Advertisement
trendingNow1737074

सामने आई गलवान वैली में मारे गए चीनी सैनिक की कब्र की फोटो, ऐसे खुला ये राज

भारत (India) चीन (China) सीमा विवाद के दौरान 15 जून को गलवान वैली में मारे गए चीनी सैनिकों पर बड़ी खबर सामने आई है. चीन की सोशल मीडिया साइट्स पर इसको लेकर एक चैट तेजी से वायरल हो रही है.

गलवान वैली में मारे गए चीनी सैनिक की कब्र की फोटो.

बीजिंग: भारत (India) चीन (China) सीमा विवाद के दौरान 15 जून को गलवान वैली (Galwan Valley) में मारे गए चीनी सैनिकों पर बड़ी खबर सामने आई है. चीन की सोशल मीडिया साइट्स पर इसको लेकर एक चैट तेजी से वायरल हो रही है. एक शख्स ने चीनी सैनिक की कब्र की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.

इसके अलावा खबर ये भी है कि जिसने चीनी सैनिक की कब्र की फोटो डाली है, उसे चीन की शी जिनपिंग सरकार ने जेल भेज दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ लिखा है 'ये शहीद चेन जियानग्रोंग की कब्र की असली तस्वीर है. ये सैनिक भारतीय सीमा पर युद्ध करते हुए शहीद हुआ.'

चीन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में ये भी लिखा है कि यहां 19 साल का नौजवान लड़का शहीद हुआ. मुझे लगता था कि लड़ाई में चीन को नुकसान नहीं हुआ था.

ये भी पढ़े- अमेरिका में वीचैट बैन होने से भड़के चीनी नागरिक, बदला लेने के लिए दी ये धमकी

आपको बता दें कि 15 जून की रात चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला किया था. इसके बावजूद भारतीय सैनिकों ने ऐसा जवाब दिया कि जिसे चीन के सैनिक वर्षों तक याद रखेंगे. भारत के सैनिकों ने चार घंटे के अंदर ही जवाबी हमले में चीन के कई सैनिकों की गर्दनें और रीढ़ की हड्डियां तोड़ दी थीं.

हमारे जवानों ने चीन के 40 से 50 सैनिकों को मार गिराया था. सिर्फ यही नहीं भारतीय सेना ने चीन की सेना के एक कर्नल को भी बंधक बना लिया था. ये जानकारी ZEE NEWS ने ग्राउंड जीरो पर मौजूद सैनिकों और सेना के सूत्रों से इकट्ठा की. गलवान में भारत के कुल 20 सैनिक शहीद हो गए थे.

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू शहीद भी हो गए थे. वो अपने कुछ सैनिकों को लेकर विवाद की जगह पर ये देखने गए थे कि चीन ने जो बातें मानी थीं, उन बातों का वो पालन कर रहा है या नहीं. कर्नल संतोष बाबू 30 से 35 सैनिकों के साथ उस जगह पर गए थे. वो खुद इसलिए भी गए थे क्योंकि वो जानते थे कि ये मामला कितना संवेदनशील है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news