नरीमन हाउस में 26/11 के पीड़ितों की याद में पट्टिका
Advertisement

नरीमन हाउस में 26/11 के पीड़ितों की याद में पट्टिका

दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित नरीमन हाउस में सोमवार को 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में बनाए जा रहे स्मारक के पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा. 

स्मारक के पहले चरण में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के नाम की पट्टिका लगी होगी.(फाइल फोटो)

मुंबई: दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित नरीमन हाउस में सोमवार को 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में बनाए जा रहे स्मारक के पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा. नरीमन हाउस में यहूदी चाबड़ आंदोलन का संपर्क केंद्र था. आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को इसे भी निशाना बनाया था और यहां रहने वाले लोगों को बंधक बना लिया था. एनएसजी कमांडो ने कार्रवाई कर दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था.  रब्बी इज़राइल कोजलोव्स्की ने रविवार को कहा कि स्मारक के पहले चरण में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के नाम की पट्टिका लगी होगी.

उन्होंने बताया कि रविवार से इस इमारत को नरीमन लाइट हाउस के नाम से जाना जाएगा और यह शांति के एक नए अध्याय के तौर पर महत्वपूर्ण होगी.  रब्बी ने कहा, ‘‘यह एक मात्र जगह है जो 26/11 हमले के पीड़ितों को समर्पित है.  द ताज (होटल) और ओबरॉय (होटल) में पट्टिकाए हैं लेकिन यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिये है जिनकी मौत उन जगहों पर हुई थी. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम जानते हैं कि यह छह अलग-अलग हमला नहीं था बल्कि यह एक हमला था जो छह अलग-अलग जगहों पर हुआ.  हमें महसूस हुआ कि हमें एक ऐसी जगह बनाने की जरूरत है जो मारे गए सभी लोगों की याद में हो. ’’ 

इनपुट भाषा से भी 

Social Media Score

Scores
Over All Score 0
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

Trending news