पीएम मोदी ने बारिश से प्रभावित पंजाब, हिमाचल को मदद का आश्वासन दिया
Advertisement

पीएम मोदी ने बारिश से प्रभावित पंजाब, हिमाचल को मदद का आश्वासन दिया

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से राज्य में बाढ़ के बारे में बात की.’ 

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित पंजाब और हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य प्रभावित हुए जिससे सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से राज्य में बाढ़ के बारे में बात की.’ उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दोनों राज्यों में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शिमला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोनकर राज्य में बारिश के बाद की स्थिति का जायजा लिया.ठाकुर ने मोदी को बताया कि वर्तमान मॉनसून में भारी बारिश के कारण राज्य को 1250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रवक्ता ने कहा,‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news