CBI प्रमुख पर फैसले के लिए शुक्रवार को होगी पीएम की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक
समिति की यह दूसरी बैठक होगी क्योंकि 24 जनवरी को हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति देश की अग्रणी जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक पर फैसला करने के लिए शुक्रवार को यहां बैठक करेगी . केंद्रीय जांच ब्यूरो अभी किसी नियमित प्रमुख के बिना ही काम कर रहा है . अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है .
समिति की यह दूसरी बैठक होगी क्योंकि 24 जनवरी को हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. आगे और ब्यौरा दिए बिना अधिकारियों ने बताया कि समिति शुक्रवार को बैठक करेगी . प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समिति के सदस्य हैं.
आलोक वर्मा के जाने के बाद सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली पड़ा है. भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था. वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे .
आलोक वर्मा के जाने के बाद एम. नागेश्वर राव सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं. समिति की अंतिम बैठक में समिति के सदस्यों से योग्य अधिकारियों की एक सूची के साथ ही उनके दस्तावेज साझा किए गए थे.
(इनपुट - भाषा)