7 सितबंर को मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन हो जाएंगे पूरे, इस तरह गिनाईं जाएंगी उपलब्धियां
Advertisement

7 सितबंर को मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन हो जाएंगे पूरे, इस तरह गिनाईं जाएंगी उपलब्धियां

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर भी कोई बड़ी घोषणा करेगी. 11 सितंबर से स्वच्छा अभियान की शुरुआत होगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक चलेगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्लीः नरेंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने वाले है. 7 सितंबर को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसलिए शीर्ष मंत्रियों को संपादकीय लिखने के लिए कहा गया है जो दैनिक समाचार पत्रों में दिखाई देगा. 8 सितंबर को सरकार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उपलब्धियों के बारे में देश को बताया जाएगा.

9-10 सितंबर को केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के नेता देश के कई शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.  जिसमें 100 दिनों का फोकस यह है कि इसका एक मजबूत निष्कर्ष सरकार के रूप में ट्रिपल तालक कानून और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे निर्णय लिए गए थे.

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर भी कोई बड़ी घोषणा करेगी. 11 सितंबर से स्वच्छा अभियान की शुरुआत होगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक चलेगा.

Trending news