बिहार-ओडिशा-आंध्र... 2 दिन में 3 राज्यों का दौरा, पीएम मोदी किन परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत?
Advertisement
trendingNow12808466

बिहार-ओडिशा-आंध्र... 2 दिन में 3 राज्यों का दौरा, पीएम मोदी किन परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत?

Bihar Odisha Andhra: बिहार में जहां विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. वहीं ओडिशा में बीजेपी सरकार की सालगिरह को भी बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है. उधर पीएम मोदी शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेंगे.

File Photo
File Photo

PM Modi 3 state visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिन के दौरे पर तीन राज्यों बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरे में वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा जनसभाओं को संबोधित करेंगे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाल योग सत्र का नेतृत्व भी करेंगे. यह दौरा राजनीतिक और विकासात्मक दोनों नजरिए से अहम है. खासतौर पर बिहार में जहां चुनावी हलचल भी शुरू हो चुकी है.

बिहार में कनेक्टिविटी और आवास योजनाएं
असल में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की शुरुआत बिहार के सिवान से होगी. यहां वे वैशाली देवरिया रेल परियोजना की शुरुआत करेंगे जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है. इस रूट पर एक नई ट्रेन सेवा भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा पटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इससे उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार होगा.

प्रधानमंत्री मोदी मरहौरा स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहली बार बने हाई टेक इंजन को अफ्रीकी देश गिनी के लिए रवाना करेंगे. यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' का प्रतीक होगा.

इसके अलावा गंगा की सफाई के लिए प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) का उद्घाटन करेंगे. जिन पर 1800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया है. इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 53,600 से ज्यादा लाभार्थियों को पहली किस्त वितरित करेंगे और 6,600 घरों के ‘गृह प्रवेश’ समारोह में भी शामिल होंगे.

ओडिशा में 18,600 करोड़ के विकास कार्य
बिहार के बाद प्रधानमंत्री का रुख ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की ओर होगा. यहां वे 18,600 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे. इनमें पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, रेलवे और बिजली से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. बौध जिले को पहली बार रेलवे से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री CRUT योजना के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करेंगे जिससे राज्य की शहरी परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा. 

ओडिशा के 2036 (राज्य स्थापना के 100 साल) और 2047 (स्वतंत्रता के 100 साल) को ध्यान में रखते हुए मोदी ‘विजन डॉक्यूमेंट’ भी जारी करेंगे. वे राज्य की महिला उपलब्धियों को भी सम्मानित करेंगे. इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी है क्योंकि हाल ही में ओडिशा में भाजपा सरकार का एक साल पूरा हुआ है.

आंध्र प्रदेश.. योग से जुड़ेगा राष्ट्र
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेंगे. वे बीचफ्रंट पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) के तहत लगभग 5 लाख लोगों के साथ योग करेंगे. देशभर में 3.5 लाख से ज्यादा स्थानों पर समानांतर योग सत्र होंगे.

इस बार की थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ रखी गई है, जो मानव और प्रकृति के स्वास्थ्य के संबंध को दर्शाती है. सर्वे सन्तु निरामया की भावना को केंद्र में रखते हुए विशेष फैमिली योग और युवा केंद्रित प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;