अपने बड़ों से आप क्या पूछना चाहेंगे? #ParivarMilanOnZee पर भेजें वीडियो
आप अपने घर के बुजुर्ग दादा-दादी या नाना-नानी का इंटरव्यू करके लोकेशन के साथ वीडियो #ParivarMilanOnZee पर पोस्ट कीजिए, इन वीडियो को हम Zee News पर दिखाएंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात में पीएम मोदी ने बच्चों को बुज़ुर्गों का साक्षात्कार करने का आइडिया दिया और साथ ही इससे जुड़े कुछ सुझाव भी दिए. अब आप हमें बताइए अपने बड़ों से क्या पूछना चाहेंगे? आप अपने घर के बुजुर्ग दादा-दादी या नाना-नानी का इंटरव्यू करके लोकेशन के साथ वीडियो #ParivarMilanOnZee पर पोस्ट कीजिए, इन वीडियो को हम Zee News पर दिखाएंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने छोटे साथियों बच्चों से अपील करता हूं कि वो अपने दादा-दादी और नाना-नानी का इंटरव्यू रिकॉर्ड करें. उनसे पूछिए आपका बचपन कैसा था, आप क्या करते थे. इससे आपको 40-50 साल का अनुभव मिलेगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसा करके उनको भी 40-50 साल पुरानी अपनी जिंदगी में जाना बहुत आनंद देगा और आपको पता चलेगा कि 40-50 साल पहले का हिंदुस्तान कैसा था और आप जहां रहते हैं वो इलाका कैसा था.
ये भी पढ़ें- #MannKiBaat: कोरोना से लेकर लद्दाख, पढ़ें PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
ये वीडियो भी देखें-