PM Modi Karnataka Rally: वोटिंग से पहले कर्नाटक में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, सोनिया गांधी के लिए कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11684754

PM Modi Karnataka Rally: वोटिंग से पहले कर्नाटक में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, सोनिया गांधी के लिए कह दी ये बात

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के शिवमोगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, डरी हुई  पार्टी कर्नाटक चुनाव में प्रचार के लिए अपनी सीनियर नेता सोनिया गांधी को लेकर आई, क्योंकि उसका झूठ काम नहीं आया. कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित होंगे.

PM Modi Karnataka Rally: वोटिंग से पहले कर्नाटक में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, सोनिया गांधी के लिए कह दी ये बात

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का दिन नजदीक आता जा रहा है और तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी खुद बीजेपी के लिए फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हैं. रविवार को पीएम मोदी ने

कर्नाटक के शिवमोगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, डरी हुई  पार्टी कर्नाटक चुनाव में प्रचार के लिए अपनी सीनियर नेता सोनिया गांधी को लेकर आई, क्योंकि उसका झूठ काम नहीं आया. कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित होंगे.

'कांग्रेस डरी सहमी हुई है'

सोनिया का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, 'अब कांग्रेस इतनी डरी और सहमी हुई है कि जब उनका झूठ काम नहीं आया, तो जो लोग प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे थे, उन्हें यहां लाया जा रहा है. कांग्रेस ने हार की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालनी शुरू कर दी है.' गौरतलब है कि स्वास्थ्य कारणों से 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से प्रचार और सार्वजनिक रैलियों से दूर रहने वाली सोनिया गांधी ने शनिवार को हुबली में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने प्राइवेट सेक्टर में हर साल दो लाख नौकरियां देने के कांग्रेस के वादे को भी उसका झूठ करार दिया. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन साल में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी हैं.

'कांग्रेस ने झूठ फैलाने के लिए बनाया सिस्टम'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ फैलाने के लिए एक सिस्टम बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. 'बजरंगबली की जय' के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का टारगेट भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हो, वह कभी युवाओं का भविष्य नहीं बना सकती.

उन्होंने युवा वोटर्स से कहा, 'आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो मुसीबतें झेलनी पड़ीं, आपका मोदी आपको ऐसी मुसीबतों से गुजरने नहीं देना चाहता है. आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो तकलीफें हुईं, उन्हें अब मोदी हटाना चाहता है, ताकि आप आगे बढ़ सकें.'

कांग्रेस को 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी करार देते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने कभी देश के नौजवानों के बारे में नहीं सोचा और यह BJP की ही सरकार है, जिसके रहते पिछले नौ साल में देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना और हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी बनी.

कांग्रेस दे रही लोगों को धोखा

उन्होंने कहा,'कांग्रेस ने पांच साल में प्राइवेट सेक्टर में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. यानी हर साल दो लाख नौकरियां. कांग्रेस का यह झूठ पकड़ लिया गया है. वह कैसे लोगों को धोखा दे रही है, इससे पता चलता है.' प्रधानमंत्री ने दावा किया, 'कर्नाटक में BJP सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में... ऐसे समय जब पूरी दुनिया महामारी के संकट से जूझ रही थी, हर साल 13 लाख से ज्यादा औपचारिक नौकरियां दीं.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां जिस तरह की हैं, उससे इन्वेस्टर्स कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे, क्योंकि इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, उसे कांग्रेस बंद करना चाहती है. मोदी ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस निवेश को रोकने की साजिश रच रही है.' उन्होंने कहा,'कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो 'इकोसिस्टम' बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था. इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक, झूठी बातें लिखी हुई थीं. लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'

देश का एग्रीकल्चर इंपोर्ट बढ़ा

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश का एग्रीकल्चर इंपोर्ट बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत एग्रीकल्चर इंपोर्ट करने वाले दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार है. उन्होंने कहा, 'भारत ने रिकॉर्ड एग्रीकल्चर इंपोर्ट किया है. इसका सीधा फायदा देश के किसानों को हुआ है. BJP सरकार बीज से लेकर बाजार तक, हर तरह की सुविधा किसानों को दे रही है. पिछले 9 साल में हमने 2,000 से ज्यादा किस्म के बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.'

मोदी ने आगे कहा कि रूस-यूक्रेन संकट के बावजूद उनकी सरकार ने खाद और रसायनों की कभी कोई कमी नहीं होने दी और किसानों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया. उन्होंने कहा, 'आज लंबा रोड शो होना था, लेकिन नीट एग्जाम के कारण मैंने अपनी पार्टी को बताया कि हमें इसका ध्यान रखना चाहिए. इसलिए हमने सुबह रोड शो किया और इसे जल्दी खत्म कर दिया.' 

(एजेंसी-पीटीआई)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news