शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (शनिवार को) यूपी (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के दौरे पर हैं. आज शाहजहांपुर में पीएम मोदी (PM Modi) ने गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास (Ganga Expressway Inauguration) किया. गंगा एक्सप्रेस वे 36 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) यूपी के 12 जिलों को जोड़ेगा. गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ (Meerut) से प्रयागराज (Prayagraj) को सीधे जोड़ेगा. गंगा एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा होगा.


गंगा एक्सप्रेस वे से खुलेंगे प्रगति के द्वार- पीएम मोदी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले वीर शहीद क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह को नमन करता और उनके पैर छूता हूं. मेरा सौभाग्य है कि यहां की मिट्टी को माथे में लगाने का अवसर मिला. वीर शहीदों का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते लेकिन दिन-रात मेहनत करके हम उस भारत का निर्माण कर सकते हैं, जिसका सपना हमारे क्रांतिकारियों ने देखा था. आज यूपी के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो रहा है. मां गंगा सभी तरह के मंगलों की स्त्रोत हैं. मां गंगा सारे सुख देती हैं और हमारी पीड़ा हर लेती हैं. ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस वे यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा.


डबल इंजन की सरकार से यूपी का विकास- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि करीब 600 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेस वे पर 36 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गंगा एक्सप्रेस वे बनने से नए रोजगार पैदा होंगे. आबादी के साथ-साथ यूपी क्षेत्रफल में भी बड़ा है. इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जितने दमखम की जरूरत है वो डबल इंजन की सरकार दिखा रही है. वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी.


ये भी पढ़ें- आयकर विभाग की ताबड़तोड़ रेड से अखिलेश यादव हुए आगबबूला, योगी सरकार पर साधा निशाना



किसानों की आय बढ़ेगी- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक्सप्रेस वे का जाल बिछने से बहुत सारे फायदे होंगे. गंगा एक्सप्रेस वे सिर्फ पूर्वी और पश्चिमी यूपी को ही नहीं जोड़ेगा बल्कि दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए भी आसानी होगी. गंगा एक्सप्रेस वे के बनने से कई उद्योग यहां लगेंगे. लघु उद्योंगों से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.


प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जनता का पैसा कहां-कहां इस्तेमाल होता था ये आपको याद होगा. पहले बड़ी परियोजनाएं इस वजह से शुरू होती थीं कि वो अपनी तिजोरी भर सकें. लेकिन अब सही मायने विकास होता है. अब जनता के पैसे का सही इस्तेमाल होता है. डबल इंजन की सरकार से यूपी का सामर्थ्य बढ़ रहा है.


पीएम मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. गंगा एक्सप्रेस वे से किसानों और उद्योंगों दोनों को फायदा होगा. जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तभी तो देश आगे बढ़ता है इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है. सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम पूरी जी जान से जुटे हैं.


 


ये भी पढ़ें- CM चन्नी और सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का डबल अटैक, पाकिस्तानी ड्रोन पर पूछा सवाल


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप पुराने फैसलों और काम करने के तरीकों को याद करिए. अब यूपी में भेदभाव नहीं होता है. पहले की सरकार की बात करें तो यूपी के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो बाकी जगह यूपी में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी. बीजेपी सरकार में 80 लाख बिजली कनेक्शन दिए गए. पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है. गरीबों के लिए मकान बनाए गए. अकेले शाहजहांपुर में 50 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं. जिन लोगों को अभी भी पीएम आवास योजना के घर नहीं मिले हैं, उन्हें जल्द से जल्द घर मिले इसके लिए मोदी-योगी दिन-रात काम कर रहे हैं और करते रहेंगे.


पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के मकान बनाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए. जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता के लिए किया जा रहा है. आजादी के बाद पहली बार गरीब के लिए काम करने वाली सरकार आई है. पहली बार बिजली, पानी, सड़क, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सुविधाओं को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है. गरीब-पिछड़ों का जीवन इससे बदला है. पहले अगर किसी को जरूरत पड़ जाती थी तो यहां के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ भागना पड़ता था. हरदोई और शाहजहांपुर दोनों जगह एक-एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. ऐसे ही यूपी में सीएम योगी ने दर्जनों मेडिकल कॉलेज खोले हैं.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए जितने पैसे खाते में पहुंचे हैं उसका सबसे ज्यादा लाभ छोटे किसानों को हुआ है. अब उनके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पर भी काम हो रहा है. पहले तो बैंक के दरवाजे छोटे किसानों के लिए खुलते ही नहीं थे.


पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को गंगा के सफाई अभियान से दिक्कत है. यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई वैक्सीन को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. अफसोस है कि इन लोगों की सोच ठीक नहीं है. सरकार जब सही नीयत से काम करती है तो कैसे परिणाम आते हैं वो यूपी के लोगों ने अनुभव किया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले यहां क्या कहते थे कि दिया बरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ जाते थे. ये कट्टा अब चला गया है. बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते थे. बेटियों का स्कूल जाना तक मुश्किल था. व्यापारी जब घर से निकलता तो उसके परिवार को चिंता होती थी. कब कहां दंगा हो जाए, आगजनी हो जाए कोई नहीं कह सकता था.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले यहां क्या कहते थे कि दिया बरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ जाते थे. ये कट्टा अब चला गया है. बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते थे. बेटियों का स्कूल जाना तक मुश्किल था. व्यापारी जब घर से निकलता था तो उसके परिवार को चिंता होती थी. कब कहां दंगा हो जाए, आगजनी हो जाए कोई नहीं कह सकता था. कई गांवों से पलायन की खबरों से आती थीं. लेकिन योगी की सरकार में स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया गया है. आज जब उस माफिया पर बुलडोजर चलता है तो दर्द उसको पालने-पोषने वाले को होता है. तभी आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी.


पीएम ने कहा कि मेरठ में एक बाजार है सोतीगंज, देशभर में कहीं भी गाड़ी की चोरी हो वो कटने के लिए सोतीगंज ही जाती थी. दशकों से ऐसा ही चल रहा था, जो इसके आका थे उनके खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत पिछली सरकारों में नहीं थी. ये काम भी योगी सरकार और वहां के प्रशासन ने किया. जिनको माफिया का साथ पसंद है वो माफिया की भाषा ही बोलेंगे. हम तो उनका गुणगान करेंगे जिन्होंने अपने तप से इस देश को बनाया है.


LIVE TV