Israel Embassy Blast: पीएम मोदी तक पहुंचा जांच का अपडेट, Benjamin Netanyahu ने जताया ये भरोसा
Advertisement
trendingNow1838338

Israel Embassy Blast: पीएम मोदी तक पहुंचा जांच का अपडेट, Benjamin Netanyahu ने जताया ये भरोसा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक IED लगाने से पहले पूरे इलाके की रेकी की गई थी. शनिवार को डीसीपी स्पेशल सेल (Special Cell) प्रमोद कुशवाह इजराइल के दूतावास पहुंचे. पुलिस को डॉक्टर अब्दुल कलाम रोड की CCTV फुटेज मिली जिसकी जांच जारी है.

दूतावास के करीब हुए थमाके की जांच की जानकारी पीएम मोदी को दी गई है....

नई दिल्ली: इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जानकारी दी गईराजधानी में दिल्ली में शुक्रवार की शाम को इजराइली दूतावास के नजदीक हुए विस्फोट की जांच की सारी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दी गई है. इस बीच खबर ये भी आई कि दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. इस पड़ताल में इजरायली एजेंसी मोसाद (Mosad) भी मदद कर सकती है. वहीं मौके से मिली इजरायली राजदूत के नाम एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें लिखा है, 'अभी तो ये ट्रेलर है. आगे जनरल सुलेमानी का बदला लिया जाएगा.'

  1. प्रधानमंत्री को दी गई जांच के अपडेट की जानकारी
  2. जिंदल हाउस के पास धमाका, वहां CCTV नहीं था
  3. रिट्रीव की जा रही है पेड़ के CCTV से मिली फुटेज

इजरायल के राजदूत से ZEE NEWS की एक्सक्लूसिव बातचीत

इस बीच भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका (Ron Malka) का बयान आया है. ज़ी न्यूज़ से बातचीत में मलका ने कहा, 'मिशन के पास धमाका आतंकवादी हमला था. इस हमले के पीछे किसका हाथ, अभी जानकारी नहीं है लेकिन इस हमले का मकसद इजरायल के दूतावास को निशाना बनाना था.' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल और भारत के संबंधों पर ऐसी घटनाओं से असर नहीं पड़ेगा. दोनों देशों के संबंध और भी मजबूत होंगे.

VIDEO

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच जारी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक IED लगाने से पहले पूरे इलाके की रेकी की गई थी. शनिवार को डीसीपी स्पेशल सेल (Special Cell) प्रमोद कुशवाह इजराइल के दूतावास पहुंचे. पुलिस को डॉक्टर अब्दुल कलाम रोड की CCTV फुटेज मिली जिसकी जांच जारी है. एक बार फिर से ब्लास्ट वाली जगह से सबूत जुटाए गए हैं. इस बीच एक जला दुपट्टा, स्टील के छर्रे और और इजरायली राजदूत के नाम मिली एक चिट्ठी भी बरामद हुई है. इस बीच एक कैब की पहचान हुई जिसके ड्राइवर से पूछताछ की गई. स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर भी पल पल के अपडेट पर नजर रखे हैं. 

ये भी पढ़ें- Israel Embassy के पास Blast करने वालों के खिलाफ Delhi Police को मिले सबूत

इजरायल के PM ने भारत पर जताया भरोसा

धमाके की खबर आनन-फानन में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को भी दी गई. अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल को ‘पूरा विश्वास है कि भारतीय अधिकारी घटना की गहन जांच करेंगे और वहां रह रहे इजराइलियों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.’

भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान

खबर सामने आते ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ( MEA S Jaishankar) भी एक्टिव हुए. जयशंकर ने इजराइली समकक्ष गाबी अशकेनजी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, ' मामले की जांच जारी है. दोषियों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी’.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: NH-24 हाईवे किया गया बंद, किसानों की बढ़ रही है तादाद

गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार की शाम को इजराइली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट हुआ था. जिसे लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अपने इजराइली समकक्ष मीर बेन शब्बात से बात करते हुए पूरी सुरक्षा देने का भरोसा जताया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news