PM मोदी प्रोटोकॉल से अलग हटकर रात में ही काशी निरीक्षण पर निकले, रेलवे स्टेशन भी गए
Advertisement
trendingNow11047178

PM मोदी प्रोटोकॉल से अलग हटकर रात में ही काशी निरीक्षण पर निकले, रेलवे स्टेशन भी गए

PM Narendra Modi Varanasi Visit: किसी को अंदाजा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात करीब एक बजे काशी का निरीक्षण करने के लिए गेस्ट हाउस से निकल पड़ेंगे. काशी का निरीक्षण करना पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं था.

बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ | फोटो साभार- ट्विटर@narendramodi

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वाराणसी (Varanasi) दौरे का आज (मंगलवार को) दूसरा दिन है. पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रोटोकॉल से अलग हटकर बीती रात करीब 1 बजे बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री गोदौलिया चौक पर भी गए. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

  1. निरीक्षण के दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी रहे
  2. रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानदारों से पीएम ने किया अभिवादन
  3. पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कल देर रात बनारस रेलवे स्टेशन के अलावा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की. प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे स्टेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- अगला पड़ाव,  बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.

पीएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन को बारीकी से देखा. रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने स्टॉल पर मौजूद दुकानदारों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें- 'वैक्‍सीन सर्टिफिकेट से हटाया जाए मोदी का फोटो,' कोर्ट-क्या आपको PM पर आती है शर्म?

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम का मंथन

जान लें कि पीएम मोदी आज (मंगलवार को) वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. बैठक में डबल इंजन की सरकार, सुशासन और विकास के कार्यों पर बातचीत हो सकती है. पीएम मोदी के साथ वाराणसी में होने वाली बैठक में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, कर्नाटक के सीएम बीएस बोम्मई, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- लालू के बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी का असली नाम क्या है? राज से उठ गया पर्दा

गौरतलब है कि कल (सोमवार को) भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज अयोध्या जाएंगे. कल (बुधवार को) वो अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि के दर्शन करेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news