PM Modi on Truth Social: ‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं', ट्रंप के किस एक्शन से खुश हो गए पीएम मोदी, खुलकर जताया आभार
Advertisement
trendingNow12684240

PM Modi on Truth Social: ‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं', ट्रंप के किस एक्शन से खुश हो गए पीएम मोदी, खुलकर जताया आभार

PM Modi Donald Trump News: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जुगलबंदी एक बार फिर साफ देखने को मिल रही है. ट्रंप ने कुछ ऐसा काम कर दिया कि पीएम मोदी भी उनका आभार जताने से खुद को रोक नहीं पाए.

PM Modi on Truth Social: ‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं', ट्रंप के किस एक्शन से खुश हो गए पीएम मोदी, खुलकर जताया आभार

PM Modi Joins Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सोशल मीड‍िया ट्रुथ सोशल से जुड़ गए. इस दौरान उन्‍होंने इस पर दो पोस्‍ट भी क‍िए. पीएम मोदी ट्रुथ सोशल से तब जुड़े जब राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद पीएम मोदी के लेक्स फ्रिडमैन के साथ ऐतिहासिक पॉडकास्ट का लिंक साझा किया. बताते चलें कि अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप अक्‍सर ट्रुथ सोशल का इस्‍तेमाल करते हैं. ऐसे में उनके सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल को ज्वॉइन करना पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच घनिष्ठ संबंधों का एक और संकेत माना जा रहा है.

‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं'

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं. यहां सभी उत्साही लोगों से चर्चा करने और आने वाले समय में सार्थक संवाद में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.’ प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में फ्रीडमैन के साथ उनकी बातचीत को साझा करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया. मोदी ने कहा, ‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, आपका धन्यवाद. मैंने कई विषयों को शामिल किया है, जिनमें अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दे और बहुत कुछ है.’

डोनाल्ड ट्रंप हैं सोशल मीडिया के मालिक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट शेयर किया था. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ विभिन्न मुद्दों पर अपने दिल के राज खोले थे. ट्रुथ सोशल ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ का स्वामित्व डोनाल्ड ट्रंप के पास है. 

'मेरी और ट्रंप की बॉन्डिंग बहुत अच्छी'

इसी पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्र्रंप को अपना दोस्त बताते हुए उन्‍हें एक साहसिक शख्सियत करार दिया था. तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी और ट्रंप की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका आपसी विश्वास तब भी कायम रहा, जब डेमोक्रेट नेता जो बाइडन अमेर‍िका के राष्ट्रपति थे.

टफ नेगोशिएटर हैं मोदी- डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि ट्रंप के साथ घन‍िष्‍ठ संबंध रखने वाले पीएम मोदी ने उनसे पिछले महीने मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की वाश‍िंगटन में व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई थी. ट्रंप ने मोदी को “टफ नेगोशिएटर” कहा था.

(एजेंसी इनपुट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;