Trending Photos
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम दो दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना हो गए, जहां वह क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे जो प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम पर चर्चा करने पर केंद्रित है. इसके अलावा जापान में ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है.
पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन चार सदस्य देशों के नेताओं को क्वाड पहल की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा. टोक्यो में 24 मई को होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस शामिल होंगे.
PM @narendramodi emplanes for Tokyo, where he will take part in the Quad Summit and other programmes. pic.twitter.com/SxYEqsm3dm
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘विश्व कल्याण शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए एक यात्रा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो के लिए रवाना. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीस, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन.’
क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर मोदी, बाइडन, किशिदा और अल्बनीज के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘जापान में, मैं क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में भी हिस्सा लूंगा, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम हिन्द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम और पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का अदान-प्रदान करेंगे.’
जापान में भारतीय समुदाय पीएम मोदी का स्वागत करेगा. पीएम मोदी सोमवार को NEC कॉर्पोरेशन के चेयरमैन Nobuhiro Endo के साथ बैठक करेंगे. UNIQLO के चेयरमैन Tadashi Yanai के साथ बैठक करेंगे. सुजुकी मोटर्स के एडवाइजर Osamu Suzuki के साथ बैठक करेंगे. सॉफ्टबैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट Masayoshi Son के साथ बैठख करेंगे. इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक पार्टनरशिप लॉन्च करेंगे. जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ गोलमेज मीटिंग करेंगे. पीएम मोदी सोमवार को जापान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करने वाले हैं.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV