प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात की
Advertisement
trendingNow1546210

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात की

मून प्रशासन की 'न्यू सदर्न पॉलिसी' दक्षिण कोरिया के दक्षिण पूर्वी एशिया और आसियान के साथ संबंधों के विकास पर केंद्रित है.

@narendramodi

ओसाकाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात कर व्यापार और अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के रास्तों और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने जापान के ओसाका शहर में जी-20 सम्मेलन से इतर यह मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' और दक्षिण कोरिया की 'न्यू सदर्न पॉलिसी' के बीच तालमेल बनाने की इच्छा व्यक्त की.

भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का मुख्य उद्देश्य देश के व्यापारिक हितों को पश्चिम और उसके पड़ोसी देशों की जगह दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की ओर स्थानांतरित करना है. मून प्रशासन की 'न्यू सदर्न पॉलिसी' दक्षिण कोरिया के दक्षिण पूर्वी एशिया और आसियान के साथ संबंधों के विकास पर केंद्रित है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक संबंधों से स्वाभाविक साझेदारी मजबूत होती है. जी-20 सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ सार्थक बैठक." मोदी ने मून के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया, "मेरे अच्छे दोस्त, राष्ट्रपति मून जे-इन से मिलना हमेशा विशेष होता है. वह भारत और कोरिया गणराज्य के बीच मित्रता को आगे बढ़ाने को लेकर बेहद जुनूनी हैं." 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news