PM Modi Visit: 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया... पहलगाम हमले के एक महीने के बाद बोले PM मोदी
Advertisement
trendingNow12768565

PM Modi Visit: 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया... पहलगाम हमले के एक महीने के बाद बोले PM मोदी

PM Modi Rajasthan Visit​: यह संयोग ही है कि पहलगाम हमले के ठीक एक महीने पूरे होने पर पीएम मोदी की रैली राजस्थान के बीकानेर में हुई. उन्होंने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया गया.

PM Modi Visit: 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया... पहलगाम हमले के एक महीने के बाद बोले PM मोदी

PM Modi on Operation Sindoor: राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के ऊपर खूब बरसे और उन्होंने वहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने सिर्फ 22 मिनट में ले लिया. उन्होंने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया गया.

प्रतिशोध नहीं बल्कि न्याय का नया स्वरूप..

असल में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यह प्रतिशोध नहीं बल्कि न्याय का नया स्वरूप है. यह सिर्फ आक्रोश नहीं बल्कि समर्थ भारत का रौद्र रूप है. उन्होंने कहा कि पहले भारत घर में घुसकर वार करता था अब सीधा सीने पर प्रहार करता है. पीएम ने याद दिलाया कि एयरस्ट्राइक के बाद वे चुरू आए थे और उस वक्त देशवासियों को भरोसा दिलाया था कि भारत झुकेगा नहीं. पीएम ने बीकानेर की धरती से कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है.

धर्म पूछकर बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा

प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था. वह हमला सिर्फ पहलगाम में नहीं हुआ था उससे पूरे देश का सीना छलनी हुआ था. लेकिन देश की सेना और सरकार ने एकजुट होकर जवाब दिया और आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी. उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और सेना ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा. मोदी ने कहा कि दुनिया ने देखा कि जब 'सिंदूर' बारूद बनता है तो दुश्मनों का अंजाम क्या होता है.

मैं करणी माता का आशीर्वाद लेकर यहां आया

बता दें कि बीकानेर में पीएम मोदी ने विकास के मोर्चे पर भी कई घोषणाएं कीं. उन्होंने 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि मैं करणी माता का आशीर्वाद लेकर यहां आया हूं. उनकी कृपा से विकसित भारत का संकल्प और मजबूत हुआ है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;