नई दिल्ली: 5 राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अब इन राज्यों में जारी किए जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र (Covid Vaccination Certificate) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर नहीं होगी.


स्वास्थ्य मंत्रालय लगाएगा फिल्टर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी. बता दें कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.


यह भी पढ़ें: सपा के बाद अब इस पार्टी ने UP के अफसरों पर उठाए सवाल, EC से की बर्खास्त करने की मांग


सर्टिफिकेट से हटाई जाएगी पीएम मोदी की तस्वीर


एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन 5 चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा.’


 



यह भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार का स्टिंग ऑपरेशन, Zee News की पड़ताल में हुआ खौफनाक खुलासा


पहले भी हटाया था पीएम मोदी का फोटो


मार्च 2021 में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाए थे.


(इनपुट- भाषा)


LIVE TV