पीएम मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर किया याद
trendingNow1543962

पीएम मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता को समर्पित कर दिया .

पीएम मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर किया याद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद किया. पीएम मोदी नेकहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता को समर्पित कर दिया .

 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर स्मरण कर रहा हूं .एक समर्पित देशभक्त और राष्ट्रवादी .’’ 

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता को समर्पित था .एक मजबूत और एकजुट भारत के लिये उनका जुनून हमें आज भी प्रेरित करता है और 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने की ताकत प्रदान करता है .

गौरतलब है कि 23 जून 1953 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु हो गयी. (इनपुट: भाषा)

Trending news