भ्रष्‍टाचार पर मुस्‍कुराते हुए बोले पीएम मोदी- 'हम भ्रष्‍टाचारियों को सही जगह पहुंचा रहे हैं' | खास बातें
Advertisement
trendingNow1566031

भ्रष्‍टाचार पर मुस्‍कुराते हुए बोले पीएम मोदी- 'हम भ्रष्‍टाचारियों को सही जगह पहुंचा रहे हैं' | खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्‍ती अटूट है. दुनिया के हर मंच पर भारत और फ्रांस एक साथ रहे हैं. हर हाल में दोनों मित्र देश एक साथ हैं.

फोटो ANI

नई दिल्‍ली : जी-7 सम्‍मेलन के लिए फ्रांस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्‍ती अटूट है. दुनिया के हर मंच पर भारत और फ्रांस एक साथ रहे हैं. हर हाल में दोनों मित्र देश एक साथ हैं.

पीएम ने कहा कि इन दिनों पेरिस राम में रंग गया है. सब लोग राम की भक्ति में डूबे हैं. इंद्र के सामने भी कथा के सामने नहीं बदलते हैं, आज नरेंद्र के लिए उन्‍होंने कथा का समय बदल दिया. इसका कारण बापू के रग-रग में रामभक्ति भी है, राष्‍ट्रभक्ति भी है. आज अगर मेरे समय होता तो जरूर उनकी चरण वंदना करने जाता. मैं उनको यहां से नमन और वंदन करता हूं.

LIVE TV...

पीएम मोदी द्वारा कही गई प्रमुख बातें...

पीएम मोदी के संबोधन के बीच लोगों ने 'मोदी है तो मुमकिन है' नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यही कारण है कि इस बार फि‍र देशवासियों ने पहले से भी अधिक प्रचंड जानदेश देकर हमारी सरकार को समर्थन ‍दिया है. फि‍र एक बार हमें देश की सेवा करने का मौका ‍दिया गया है.

ये जनादेश केवल सरकार चलाने के ‍लिए नहीं, बल्कि नए भारत के ‍निर्माण के ‍लिए है.

एक ऐसा नया भारत, ‍जिसकी समृद्ध सभ्‍यता और संस्‍कृति पर पूरे ‍विश्‍व को गर्व हो. 

ऐसा नया भारत, ‍जिसका फोकस इज ऑफ डूइंग ‍बिजनेस पर भी हो और इज ऑफ ‍लिविंग को सुनिश्चित करने के लिए भी. 

भारत में ‍पिछले पांच सालों में ढेर सारे सकारात्‍मक बदलाव हुए. इनके केंद्र में भारत की युवा शक्ति, गांव, गरीब, ‍किसान, नारी शक्ति केंद्र ‍बिंदु में रहे.

मुस्लिम बेटियों के साथ अन्‍याय नया भारत कैसे स्‍वीकार कर सकता है.

मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से आजादी दिलाई.

हमने भारत में कई कुरीतियों को रेड कार्ड दिया.

नए भारत में जनता के पैसे की लूट नहीं.

नए भारत में परिवारवाद और आतंकवाद की जगह नहीं.

नए भारत में थकने और रूकने की जगह नहीं.

7 सितंबर को चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा.

भारत और फ्रांस की दोस्‍ती आदर्श मूल्‍यों पर बनी है.

भ्रष्‍टाचार करने वालों को उनकी सही जगह पहुंचा रहे हैं.

अब हिंदुस्‍तान में टेंपररी की व्‍यवस्‍था नहीं है.

टेंपररी को निकालते- निकालते 70 साल चले गए. मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि हंसना की रोना. 

परमानेंट व्‍यवस्‍थाओं के साथ देश चल पड़ा है. चलता रहेगा. मंजिल को भी हासिल करेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news