PM Modi Countries Visit: पीएम मोदी आने वाले कुछ दिनों में 3 देशों की यात्रा करने वाले हैं. वह कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेने वाले हैं. इससे पहले वह साइप्रस जाएंगे.
Trending Photos
PM Modi Videsh yatra: पीएम मोदी एक बार फिर विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. अपनी आधिकारिक यात्रा में वह 5 दिन में कुल 3 देशों का दौरा करेंगे. सबसे पहले वह साइप्रस जाएंगे. यहां वह 15-16 जून 2025 यानी 2 दिन तक कई प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह कनाडा फिर 18 जून 2025 को क्रोएशिया जाएंगे. बता दें कि पीएम अपनी पूरी यात्रा करके 19 जून 2025 को भारत वापस लौटेंगे.
साइप्रस जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडूलाइड्स के न्यौते पर 2 दिन (15-16 जून 2025) को साइप्रस के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. बता दें कि साइप्रस में पिछले 2 दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी. इस दौरान पीएम मोदी निकोसिया में साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडूलाइड्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे साथ ही वह लिमासोल में बिजनेस क्षेत्र के नेताओं के साथ भी संबोधन करेंगे. पीएम की यह यात्रा दोनों देशों के मध्य मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का मैसेज देगी.
ये भी पढ़ें- जल्द अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगे भारत के शुभांशू शुक्ला, ISRO ने किया तारीख का ऐलान
G7 में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा जाएंगे. वह कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के न्यौते पर 16-17 जून 2025 को कनानास्किस में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. बता दें कि पीएम मोदी लगातार 6 बार G-7 समिट का हिस्सा बन रहे हैं. पीएम मोदी सम्मेलन में G7 देशों में आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, एनर्जी और AI से संबंधित मुद्दों पर वार्तालाप करेंगे. इस दौरान वह द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
क्रोएशिया में पीएम मोदी की पहली यात्रा
पीएम मोदी 18 जून को अपनी यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया की यात्रा पर जाएंगे. वह क्रोएशिय के प्रधानमंत्री अप्लेंकोविच के न्यौते पर जाएंगेय बता दें कि यह क्रोएशिया में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से भी मुलाकात करेंगे.