ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन खास राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी, इस मुद्दे पर होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow12755927

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन खास राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

Operation Sindoor: पीएम मोदी  NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बातचीत करेंगे.  

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन खास राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

Pm Modi Meeting: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब पीएम मोदी NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं. इन्हें ऑपरेशन सिंदूर में PoK और पाकिस्तान में निशाना बनाए गए आतंकी ठिकानों के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि पीएम मुख्यमंत्रियों से 25 मई को मिलेंगे. 

युद्धविराम पर करेंगे चर्चा 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनावी राज्य बिहार समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री 25 मई 2025 को दिल्ली में होंगे. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार ये नेता पीएम मोदी से मुलाकात कर युद्धविराम पर चर्चा करेंगे. बता दें कि बीती रात पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद सहयोगी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया.  

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने किया कबूलनामा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 11 सेना के जवान

पीएम मोदी के संबोधन पर रिएक्शन 
तेलुगू देशम पार्टी ( TDP) के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पीएम के संबोधन ने भारत के नए सिद्धांत को शेप किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,' उनका संबोधन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए एक सख्त चेतावनी और दुनिया के लिए ताकत का एक स्पष्ट संदेश था. आज बुद्ध पूर्णिमा है और हम शांति के मार्ग को याद करते हैं, लेकिन जैसा कि इतिहास हमें सिखाता है स्थायी शांति ताकत के जरिए सुरक्षित होती है. हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी अभ्यास करते हैं.' 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने किया कबूलनामा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 11 सेना के जवान

'पीएम मोदी के नेतृत्व में बुलंदी से खड़ा है देश...' 
चंद्रबाबू नायडू ने आगे लिखा,' आज भारत अपनी प्राचीन आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक आधुनिक क्षमताओं के लिए वैश्विक सम्मान प्राप्त करता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने सीमा पार राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन और हथियारों को सफलतापूर्वक तैनात किया. हमारी मेड इन इंडिया डिफेंस तकनीक ने हमारे देश की रक्षा के लिए आधुनिक युद्ध के लिए हमारी तत्परता को दिखाया है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है.' उन्होंने आगे लिखा,' पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश बुलंदी से खड़ा है. इरादे में शांतिपूर्ण, ताकत में दुर्जेय और उद्देश्य में अडिग है.  भारतीयों के रूप में हम एकजुट रहेंगे और हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखेंगे.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;