Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (25 अक्टूबर) पूर्वांचल के दौरे पर जाएंगे और सिद्धार्थनगर के अलावा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली से पहले बड़े तोहफे देंगें. पीएम मोदी सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और वाराणसी में 5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना' की भी शुरुआत करेंगे.
मिशन यूपी 2022 के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सिद्धार्थनगर और वाराणसी का दौरा करेंगे. अपने दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों जिलों में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे सिद्धार्थनगर के BSA ग्राउंड पहुंचेंगे और अपने एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वो यहां मौजूद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. वाराणसी में प्रधानमंत्री 5200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वाराणसी से पीएम मोदी 64 हजार करोड़ की देशव्यापी योजना 'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत' का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को जाम मुक्त बनाने के लिए बने रिंग रोड का भी उद्घाटन करेंगे. वाराणसी में कुल 3 फेज में रिंग रोड बनाए जाने की योजना है, जिसके 2 फेज बनकर तैयार हैं. फिलहाल तीसरे फेज का काम जारी है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने बॉर्डर पर रहने वाले को दिया अपना नंबर, कहा- जब चाहो कॉल कर लेना
- पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.40 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- सुबह 9.45 पर गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सिद्धार्थनगर रवाना होंगे.
- सुबह 10.20 पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सिद्धार्थनगर हेलीपैड पहुंचेंगे.
- हेलीपैड से सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सुबह 10.30 पर बीएसए ग्राउंड पहुंचेंगे.
- पीएम मोदी सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
- प्रधानमंत्री 11.35 बजे जनसभा स्थल से सिद्धार्थनगर हैलीपैड के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 11.45 बजे सिद्धार्थनगर हेलीपैड से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 12.25 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
- पीएम मोदी दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- प्रधानमंत्री दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर हेलीकॉप्टर से मेंहदीगंज ग्राउंड पहुंचेंगे.
- दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ और वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
- पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर तीन बजे दिल्ली से लिए रवाना होंगे.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है और वाराणसी को जाम मुक्त करने का 2 फेज का अभियान पूरा हो गया है. पीएम मोदी 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे. नेशनल हाईवे 2 से गाजीपुर हाईवे तक रिंग रोड बना है. राजातालाब से लेकर हरौआ तक बनकर तैयार हुए रिंग रोड की वजह से वाराणसी के आसपास के जिलों में जाने के लिए अब शहर में प्रवेश नहीं करना होगा. रिंग रोड एयरपोर्ट से भी सीधे जुड़ा है. बता दें कि वाराणसी में कुल 3 फेज में रिंग रोड बनने की शुरुआत हुई थी और 2 फेज का काम पूरा हो चुका है, जबकि तीसरे फेज का काम जारी है. वाराणसी में कुल 60 किलोमीटर का रिंग रोड का जाल बिछाया जा रहा है. तीसरा फेज चंदौली-गाजीपुर को जोड़ेगा और यह सबसे लंबा प्रोजेक्ट है.
लाइव टीवी