Asim Munir: कांग्रेस ने कहा कि असीम मुनीर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का विशेष निमंत्रण मिला है. हमारा प्रतिनिधिमंडल तो केवल उपराष्ट्रपति से मिल सकता था.
Trending Photos
PM Modi Trump Phone Call: पीएम मोदी जी7 की बैठक के लिए कनाडा गए थे. वहां दुनिया के और भी बड़े नेता शामिल हुए. यह संयोग रहा कि किसी कारणवश ट्रंप कनाडा से थोड़ा जल्दी निकल गए और पीएम मोदी से भेंट नहीं हुई. लेकिन ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर जरूर बात की और यह बातचीत 35 मिनट तक चली. अब इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष के निशाना साधने की वजह शायद और बड़ी है. इसे समझने की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस ने असीम मुनीर का भी जिक्र किया जो जल्द ही ट्रंप के साथ अमेरिका में लंच करने वाले हैं.
असल में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि असीम मुनीर ने आग लगाने का जो बयान दिया था उसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है. उन्होंने कहा कि आज इसी व्यक्ति असीम मुनीर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का विशेष निमंत्रण मिला है. हमारा प्रतिनिधिमंडल तो केवल उपराष्ट्रपति से मिल सकता था लेकिन असीम मुनीर राष्ट्रपति से मिले हैं. आज खबर आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई.
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बारे में जो कहा और हमें जो कहा गया उसमें जमीन आसमान का फर्क है. प्रधानमंत्री मोदी आप एक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते है. आप विपक्ष को क्यों नहीं बुलाते हैं.. आप सर्वदलीय बैठक में कहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से क्या बात हुई है.
इसके अलावा शिवसेना उभाटा के नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी जी खुद बताएं कि उनकी ट्रंप से क्या बात हुई है. कोई और क्यों बोल रहा है मोदी जी खुद बोलें और बताएं कि क्या हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कि भारत ने मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया है और न ही करेगा सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर श्री मोदी को देश को बताना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था. संसद, राजनीतिक दलों और भारत के लोगों को विश्वास में क्यों नहीं लिया जा रहा है?
राजा ने कहा कि विदेश सचिव ने जो कहा है उस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है. लेकिन सवाल हैं. ये सवाल प्रधानमंत्री मोदी से पूछे गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर को भोजन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे सहयोगियों पर जनरल असीम मुनीर के अमेरिका में होने के बारे में झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाया गया था. अब जब खबर सच हो गई है तो पत्रकारों और एंकरों को एक सलाह है. एक समय आता है जब आपको अपने देश से प्रेम करने और अपनी सरकार की चापलूसी करने के बीच चयन करना होता है. वह समय बहुत पहले आ गया था.
बता दें कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट की बातचीत में कई विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के संबंध में दोनों नेताओं ने अपने विचार साझा किए. दोनों ने इस क्षेत्र में क्वाड की अहम भूमिका के प्रति समर्थन जताया. विदेश सचिव के मुताबिक, क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह भारत आने के लिए उत्सुक हैं.