Trending Photos
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर होंगे. दोनो ही राज्यों को पीएम कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया था कि वह इंफाल में 4,800 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अगरतला में वह महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे और दो अहम विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
I am eager to be among the wonderful people of Manipur and Tripura tomorrow, 4th January. During the programmes tomorrow, important development works will be dedicated to the nation. The people of both states will gain from these works. https://t.co/tPnWCTi07x
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2022
पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर अपने मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कल, 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा के अद्भुत लोगों के बीच आने के लिए उत्सुक हूं. कल के कार्यक्रमों के दौरान महत्वपूर्ण विकास कार्यों को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इन कार्यों से दोनों राज्यों के लोगों को लाभ होगा.'
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री इंफाल में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद अगरतला में, प्रधानमंत्री नए एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर निर्माण और दो प्रमुख विकास पहल भी शुरू करेंगे.
मणिपुर में पीएम मोदी करीब 1,850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही करीब 2,950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. ये परियोजनाएं विभिन्न क्षेत्रों, जैसे- सड़क अवसंरचना, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति आदि से संबंधित हैं. कनेक्टिविटी में सुधार के लिए देशव्यापी परियोजनाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
In Manipur, 13 projects will be inaugurated and the foundation stones for 9 projects would be laid. These projects cover diverse sectors. The key works being inaugurated include a steel bridge built over the Barak river, over 2000 mobile towers and drinking water related works. pic.twitter.com/4s2Ot6SQII
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2022
पीएम मोदी बराक नदी पर एनएच-37 पर 75 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित स्टील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बने 2,387 मोबाइल टावर मणिपुर के लोगों को भी समर्पित करेंगे. यह राज्य की मोबाइल कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
LIVE TV