PM मोदी ने कहा-भारत और अमेरिका 'ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ', ट्रंप बोले-आतंकवाद का मिलकर करेंगे खात्मा
Advertisement

PM मोदी ने कहा-भारत और अमेरिका 'ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ', ट्रंप बोले-आतंकवाद का मिलकर करेंगे खात्मा

अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ह्वाइट हाउस में मुलाकात की. पीएम मोदी के ह्वाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होने के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने साझा बयान जारी किया. साझा बयान जारी करने से पहले दोनों नेताओं ने अकेले में भी बातचीत की. साझा बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक चरमपंथी आतंकवाद के खात्मे के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

ट्रंप ने कहा कि मैं और पीएम मोदी सोशल मीडिया के वर्ल्ड लीडर हैं.    फोटो-एमईए

वॉशिंगटन : अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ह्वाइट हाउस में मुलाकात की. पीएम मोदी के ह्वाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होने के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने साझा बयान जारी किया. साझा बयान जारी करने से पहले दोनों नेताओं ने अकेले में भी बातचीत की. साझा बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक चरमपंथी आतंकवाद के खात्मे के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

साझा बयान के LIVE अपडेट्स    

पीएम मोदी ने कहा-

-न्यू इंडिया मिशन और ग्रेट अमेरिका मिशन एक जैसे हैं.

-ट्रंप फैमिली को भारत आने का न्योता दिया.

-दोनों देश ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ हैं.

-भारत की रक्षा ताकत बढ़ाने के लिए अमेरिका सहयोग करेगा.

-मजबूत और सफल अमेरिका भारत के हित में है.

-अफगानिस्तान में शांति-स्थिरता के लिए मिलकर विकास करेंगे.

-राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार को भारत आने का न्योता देता हूं.

-हम रणनीतिक और सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे.

-अफगानिस्तान में शांति-विकास के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

-आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों का खात्मा हमारा साझा लक्ष्य है.

-हम चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे.

-भारत की सामरिक क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका का धन्यवाद.

-मैंने और राष्ट्रपति ने हर मुद्दे पर व्यापक चर्चा की.

-आतंकवाद से लड़ने के लिए हम दोनों नेताओं ने प्रतिबद्धता जतायी है. हम आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे.

-हम दोनों नेताओं के बीच बातचीत बेहद अहम रही है.

-दोनों देश डिफेंस टेक्नालजी में भारत -अमेरिका सहयोग बढ़ाएंगे.

-इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं.

-ट्रंप की बेटी इवांका ने भारत आने का निमंत्रण स्वीकार किया है. मैं उनकी प्रतीक्षा कर रहा हूं.

साझा बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-

-भारत और अमेरिका आतंकवाद से प्रभावित हैं.

-भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत मजबूती से लड़ रहा है.

- राष्ट्रपति के तौर पर भारत का सच्चा दोस्त हूं.

-आज की तारीख में भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे ज्यादा मजबूत हैं.

- इस्लामिक आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों का मिलकर खात्मा करेंगे. 

-आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत-अमेरिका प्रतिबद्ध.

-हिंद महासागर में सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास करेंगे. भारत, जापान और अमेरिका के बीच होगा सैन्य अभ्यास.

-अगले हफ्ते सबसे बड़ा आर्थिक सुधार लागू करने के लिए भारत को बधायी.

-भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था.

-मैं मीडिया से कहना चाहूंगा कि हम सोशल मीडिया के वर्ल्ड लीडर हैं. हम दोनों जनता से सीधा संवाद करते हैं.

-ह्वाइट हाउस में दो सच्चे मित्र मौजूद हैं, भारत बहुत शानदार देश है.

-ट्रंप ने आजादी की 70वीं सालगिरह पर भारत को शुभकामनाएं दीं.

-मोदी और ट्रंप साझा बयान के लिए रोज गार्डन पहुंचे.

-ह्वाइट हाउस के रोज गार्डन में पीएम मोदी और ट्रंप साझा बयान जारी करेंगे. मेलानिया ट्रंप वहां मौजूद हैं.

-थोड़ी देर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप साझा बयान जारी करेंगे.

-भारत और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत खत्म हुई.

-मेलानिया ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है. मेलानिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. 

-दोनों देशों के प्रतिनिधमंडल स्तर की बातचीत में पीएम मोदी ने कहा-भारत का सच्चा मित्र है अमेरिका.

-मोदी ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.

-भारत और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत जारी.

- ट्रंप ने कहा कि आर्थिक रूप से भारत बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इतने महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात.

-ह्वाइट हाउस में ट्रंप ने मोदी से कहा कि आप ने आर्थिक क्षेत्र में शानदार काम किया है. आप कई तरीकों से बढ़िया काम कर रहे हैं. मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा.

-ह्वाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा- स्वागत के लिए मैं ट्रंप का आभारी हूं. यह सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है.

-पीएम मोदी ने मीडिया के कुछ सवालों को जवाब दिया.

-ह्वाइट हाउस के अंदर पीएम मोदी और ट्रंप मीडिया से मुखातिब हुए.

-पीएम मोदी ट्रंप और मेलानिया के साथ ह्वाइट हाउस के अंदर गए.

-पीएम मोदी ह्वाइट हाउस पहुंचे. वहां मौजूद ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने उनकी अगवानी की.

-ट्रंप से मुलाकात के लिए थोड़ी देर में ह्वाइट हाउस पहुंचेंगे पीएम मोदी.

-सलाहुद्दीन के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने के अमेरिका के कदम को भारत ने स्वागत किया है. भारत ने कहा कि यह इस बात को मजबूती से रेखांकित करता है कि दोनों देश आतंकवाद के खतरे का सामना करते हैं.

-सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में अभी नोटिफिकेशन आया है. हम इसे देखेंगे.  

-मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया.

-अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजूदत हुसैन हक्कानी ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी संभवत: और ज्यादा मजबूत भारत-अमेरिका सहयोग की आधारशिला रखेंगे.

-पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स डब्ल्यू टिलरसन से मिले.

-विल्सन सेंटर में साउथ एशिया के सीनियर एसोशिएट एम कुगेलमैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच 'अमेरिका फर्स्ट और मेक इन इंडिया' को लेकर विवाद है. ट्रंप अमेरिका में नौकरियों को रखना चाहते हैं जबकि मोदी चाहते हैं कि अमेरिकी और पश्चिमी कंपनियां भारत आएं.

-पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मिले.

-प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय समयानुसार रात 1 बजकर 20 मिनट पर (संभावित) ह्वाइट हाउस के कैबिनेट रूम में मिलेंगे.

और पढ़ें : अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को घोषित किया अंतरराष्ट्रीय आतंकी

और पढ़ें : वॉल स्ट्रीट जर्नल के संपादकीय में मोदी ने लिखा लेख

ये भी देखे

Trending news