PM Modi Adampur Air Base: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से बातचीत की और वायुसेना के जवानों ने उन्हें मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी.
Trending Photos
PM Modi Adampur Air Base: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और मंगलवार को भी उन्होंने इसको साबित किया. पीएम मोदी ने सोमवार रात को देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर लताड़ लगाई थी और मंगलवार सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से बातचीत की और वायुसेना के जवानों ने उन्हें मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का जोश देखने लायक था.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का कड़ा संदेश
आतंक के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज से पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार जवानों से मुलाकात की है. पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो सफेद कुर्ते के साथ भगवा सदरी पहने नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने इंडियन एयरफोर्स की कैप भी लगा रखी है.
पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में उड़ाने के दावा किया था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था. अब पीएम मोदी ने आदमपुर पहुंचकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है और साफ कर दिया है कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है. पीएम मोदी का आदमपुर दौरा पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है. बता दें कि आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना का दूसरा सबसे बड़ा अड्डा है.
Today early morning, PM Modi went to the Adampur Air Base. He was briefed by Air Force personnel and he also interacted with the brave Jawans. pic.twitter.com/eXiYerYFuC
— ANI (@ANI) May 13, 2025
पाकिस्तान को पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान, दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)