पीएम मोदी के संग जापानी PM शिंजो अबे वाराणसी के दशाश्‍वमेध घाट पर करेंगे गंगा आरती
Advertisement

पीएम मोदी के संग जापानी PM शिंजो अबे वाराणसी के दशाश्‍वमेध घाट पर करेंगे गंगा आरती

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तीन दिन के भारत दौरे पर आज शाम नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। आबे पीएम नरेन्‍द्र मोदी के साथ कल (शनिवार) शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। इसके् बाद दोनों प्रधानमंत्री कल शाम वाराणसी में दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। 

पीएम मोदी के संग जापानी PM शिंजो अबे वाराणसी के दशाश्‍वमेध घाट पर करेंगे गंगा आरती

नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तीन दिन के भारत दौरे पर आज शाम नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। आबे पीएम नरेन्‍द्र मोदी के साथ कल (शनिवार) शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। इसके् बाद दोनों प्रधानमंत्री कल शाम वाराणसी में दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की वाराणसी यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। दोनों नेता कल वाराणसी पहुंचेंगे और वहां लगभग पांच घंटे रहेंगे। वाराणसी में दोनों नेताओं के स्‍वागत में अंग्रेजी, हिन्‍दी और जापानी भाषा में बड़े-बड़े बोर्ड लगाए गए हैं। घाटों को भी खूबसूरती से सजाया गया है। दोनों नेताओं की तस्‍वीर वाला एक स्‍वागत बोर्ड गोदौलिया में लगाया गया है।

पिछले वर्ष अगस्‍त में श्री मोदी की जापान में क्योटो यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने वाराणसी को स्‍मार्ट शहर बनाने के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे। क्योटो और काशी में ऐतिहासिक दृष्टि से कई समान्ताएं हैं।

Trending news