'सभी साधनों का भी इस्तेमाल हो गया, आपको लगता होगा...', जवानों से मिलकर PM मोदी ने क्या कहा था?
Advertisement
trendingNow12757833

'सभी साधनों का भी इस्तेमाल हो गया, आपको लगता होगा...', जवानों से मिलकर PM मोदी ने क्या कहा था?

PM Modi Adampur Air Base Visit: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. पीएम मोदी ने यहां जवानों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उनसे बातचीत की. चलिए जानते हैं पीएम ने जवानों से क्या बातचीत की? 

'सभी साधनों का भी इस्तेमाल हो गया, आपको लगता होगा...', जवानों से मिलकर PM मोदी ने क्या कहा था?

PM Modi Adampur Air Base Visit: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. यहां पर उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की और वायु योद्धाओं का हौसला भी बढ़ाया. जवानों के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं. उन्होंने जवानों से क्या बात की. चलिए जानते हैं. 

दरअसल, बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के बीच खड़े हैं और उनसे बातचती कर रहे हैं. इस दौरान जवान पीएम मोदी से कह रहे हैं कि आपके आने से हमारा मोरल हाई हो गया. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि देखिए सभी साधनों का भी एक बार इस्तेमाल हो गया अब तो. आपको लगता था आप सीख तो रहे हैं पता नहीं कब कहां काम आएंगे.

'ऑपरेशन सिंदूर'
मंगलवार ( 13 मई ) को  'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और बाद में उन्हें संबोधित भी किया. पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर उतरकर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. 

 

पाकिस्तान हुआ बेनकाब
आदमपुर उन वायु सेना स्टेशनों में से एक था, जिस पर पाकिस्तान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 9 और 10 मई की रात को हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया था.  पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि JF-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई उसकी हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया, जिसे भारतीय अफसरों ने पहले ही खारिज कर दिया था. अब पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचकर ने सिर्फ पाकिस्तान के झूठे दावों को पर्दाफाश किया है बल्कि एक कड़ी चेतावनी भी दे दी है. 

पीएम मोदी ने कई तस्वीरें कीं साझा
प्रधानमंत्री मोदी ने भी पाकिस्तान के दावे का खंडन किया और कई तस्वीरें साझा की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और उनके साथ तस्वीरें साझा कीं, 'आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक उन लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;