देश की Renewable Energy क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर, वैश्विक जलवायु सम्मेलन में बोले PM मोदी
Advertisement

देश की Renewable Energy क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर, वैश्विक जलवायु सम्मेलन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत न सिर्फ पेरिस एग्रीमेंट (Paris Aggrement) के लक्ष्य को हासिल करने के ट्रैक पर है बल्कि उम्मीदों से आगे बढ़कर उस पर काम कर रहा है. हमने 2005 के मुकाबले अपनी उत्सर्जन तीव्रता 21 फीसदी कम की है.'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पेरिस जलवायु समझौते (Paris Climate Summit) की 5वीं सालगिरह पर पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया को अहम संदेश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन (Global Climate Summit ) को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जलवायु सुधार के लक्ष्य में भारत पूरी दुनिया का पूरा सहयोग करेगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने महीने भर के भीतर दूसरी बार धरती को बचाने की मुहिम को लेकर भविष्य में वैश्विक अगुवाई करने के संदेश दिया है. 

  1. धरती को बचाने की मुहिम में आगे चल रहा देश
  2. सौर ऊर्जा क्षमता 6 साल में  36 गीगा वाट हुई
  3. नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर

पेरिस समझौते के लक्ष्य से आगे चल रहा है भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत न सिर्फ पेरिस एग्रीमेंट (Paris Aggrement) के लक्ष्य को हासिल करने के ट्रैक पर है बल्कि उम्मीदों से आगे बढ़कर उस पर काम कर रहा है. हमने 2005 के मुकाबले अपनी उत्सर्जन तीव्रता 21 फीसदी कम की है.'

भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता दुनिया में चौथे नंबर पर
पीएम ने कहा, 'हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 2014 में 2.63 गीगा वाट से बढ़कर अब 2020 में 36 गीगा वाट हो गई है. हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर है. ये 2022 से पहले 175 गीगा वाट हो जाएगी.'

गौरतलब है कि अभी हाल ही में जी-20 आयोजन के दौरान भी पर्यावरण बचाने को लेकर चलाई जा रही वैश्विक मुहिम को लेकर चर्चा हुई थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'भारत का लक्ष्य 2030 तक 26 लाख हेक्टेयर बंजर भूमि को इस्तेमाल लायक बनाने का है. हमने LED लाइट्स को बड़ी आबादी तक पहुंचाया और अकेले इसी फैसले से हमने 38 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रोक लिया.' 

LIVE TV

Trending news