PM Modi बोले- भारत का डिफेंस सेक्टर हुआ मजबूत, 40 देशों को निर्यात कर रहे हैं हथियार
Advertisement
trendingNow1853166

PM Modi बोले- भारत का डिफेंस सेक्टर हुआ मजबूत, 40 देशों को निर्यात कर रहे हैं हथियार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत से देश का डिफेंस सेक्टर मजबूत हुआ है और आज भारत 40 से ज्यादा देशों को हथियार निर्यात कर रहा है.

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) से देश का डिफेंस सेक्टर (Defence Sector) मजबूत हुआ है और आज भारत 40 से ज्यादा देशों को हथियार निर्यात कर रहा है.

बजट इंप्लीमेंट करने पर तैयार सरकार बना रही रोडमैप

वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'बजट के बाद भारत सरकार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा करके बजट को कैसे-कैसे इंप्लीमेंट किया जाए और बजट के लिए साथ मिलकर कैसे रोडमैप तैयार हो, इस पर चर्चा हो रही है.' उन्होंने कहा, 'आज रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में भाग ले रहे सभी पार्टनर्स, स्टैक होल्डर्स के साथ चर्चा का मौका मिला है.'

'शांतिकाल में बहाया पसीना, युद्ध में रक्त बहने से बचाता है'

पीएम मोदी ने कहा, 'जहां हमारे वीर जवान ट्रेनिंग लेते हैं, वहां हम कुछ ऐसा लिखा हुआ देखते हैं कि शांतिकाल में बहाया पसीना, युद्ध काल में रक्त बहने से बचाता है.
यानी, शांति की प्री-कंडिशन है वीरता. वीरता की प्री-कंडीशन है सामर्थ्य. सामर्थ्य की प्री-कंडीशन है पहले से की गई तैयारी.'

लाइव टीवी

'रक्षा क्षेत्र के सबसे बड़े आयातकों में एक भारत'

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत रक्षा क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े आयातकों में से एक है. कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में भारत एक भी वेंटिलेटर का उत्पादन नहीं कर रहा था, लेकिन आज हम बहुत सारे वेंटिलेटर का उत्पादन करते हैं. इस प्रकार, हमारे पास अपने उत्पाद बनाने के लिए पर्याप्त प्रतिभा है.'

डिफेंस आइटम भारत में बनाने पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत ने डिफेंस से जुड़े ऐसे 100 महत्वपूर्ण डिफेंस आइटम्स की लिस्ट बनाई है, जिन्हें हम अपनी स्थानीय इंडस्ट्री की मदद से ही मैन्यूफैक्चर कर सकते हैं. इसके लिए टाइमलाइन इसलिए रखी गई है, ताकि हमारी इंडस्ट्री इन जरूरतों को पूरा करने का सामर्थ्य हासिल करने के लिए प्लान कर सकें.'

'आत्मनिर्भरता की भाषा में ये पॉजिटिव लिस्ट'

सरकारी भाषा में ये निगेटिव लिस्ट है, लेकिन आत्मनिर्भरता की भाषा में ये पॉजिटिव लिस्ट है. ये वो पॉजिटिव लिस्ट है, जिसके बल पर हमारी अपनी मैन्युफेक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ने वाली है. ये वो पॉजिटिव लिस्ट है जो भारत में ही रोजगार निर्माण का काम करे. ये वो पॉजिटिव लिस्ट है जो अपनी रक्षा जरूरतों के लिए हमारी विदेशों पर निर्भरता को कम करने वाली है. ये वो पॉजिटिव लिस्ट है, जिसकी वजह से भारत में बने प्रॉडक्ट्स की, भारत में बिकने की गारंटी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news