5 राज्यों के चुनाव परिणामों पर पीएम मोदी बोले, 'हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है'
प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में आए चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस समेत टीआरएस और एमएनएफ को जीत की बधाई दी.
Trending Photos

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में आए चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस समेत टीआरएस और एमएनएफ को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वह विनम्रता से जनमत को स्वीकार करते हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को इन राज्यों में सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं. इन राज्यों की बीजेपी सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए अथक रूप से काम किया है."
पीएम मोदी ने आगे कहा, "बीजेपी परिवार के कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों में दिन-रात मेहनत की. मैं उनकी मेहनत को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है. इन परिणाणों के बाद हम भारत विकास के लिए काम करते रहेंगे." उन्होंने कहा कि मिजोरम में एमएनएफ की जीत प्रभावशाली है. पीएम मोदी ने तेलंगाना में जीत हासिल करने वाले टीआरसी प्रमुख केसी राव को बधाई दी.
उधर, चुनाव परिणामों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह समय बीजेपी के लिए आत्ममंथन का है. चुनाव नतीजें हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं. राज्यों के चुनाव परिणामों का असर लोकसभा पर नहीं. हार संगठन की होती है, व्यक्ति विशेष की नहीं.
More Stories