PM Modi-Rahul Gandhi Exchange Greetings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी शुक्रवार को संसद में आयोजित सर्वदलीय चाय बैठक में एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले. सदन के नेता और प्रतिपक्ष के नेता की मुलाकात ने देश भर का ध्यान खींचा.
Trending Photos
All Party Tea Meeting: आपसी सौहार्द्र का एक शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को संसद में हुई सर्वदलीय चाय बैठक में एक-दूसरे मिले और नमस्ते कहकर अभिवादन किया. संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन इस आयोजन ने सभी राजनीतिक वर्गों और विचारधाराओं लेफ्ट, राइट और सेंटर के दिग्गजों को एकजुट कर दिया.
पीएम मोदी ने विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ की बातचीत
इस महत्वपूर्ण और अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के नेताओं के साथ बातचीत करते दिखे. वहीं, राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूक्रेन की मौजूदा हालत के बारे में जानकारी ली. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वहां की स्थित पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस बैठक की तस्वीरों ने देशभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
अनौपचारिक चाय बैठक में जुटे पक्ष और विपक्ष के दिग्गज राजनेता
अनौपचारिक चाय बैठक की ऑनलाइन वायरल हुई तस्वीरों में पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल और चिराग पासवान समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज राजनेता बैठे दिख रहे हैं. लोकसभा की कार्यवाही के अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने इस मौके पर सभी नेताओं को सदन के कामकाज का ब्योरा भी दिया.
Lok Sabha Speaker Om Birla meets with leaders of all parties after the conclusion of the Monsoon session.
(Pics: Lok Sabha Secretariat) pic.twitter.com/yUlu61nf5J
— ANI (@ANI) August 9, 2024
15 दिनों के संसद सत्र में 136 प्रतिशत प्रोडक्टिविटी, स्पीकर ने दिया ब्योरा
संसद का मौजूदा सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ था और कार्यवाही का 12 अगस्त तक चलना तय था. लेकिन, तीन दिन पहले शुक्रवार को ही इसका समापन कर दिया गया. 18वीं लोकसभा के इस दूसरे संसद सत्र के दौरान 15 दिनों में हुए पूरे कामकाज का जिक्र करते हुए ओम बिरला ने बताया कि इस सत्र की कार्य उत्पादकता (प्रोडक्टिविटी) 136 प्रतिशत रही है.
ये भी पढ़ें - Creamy Layer In SC/STs: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी के एसएसी/एसटी कोटे के सांसद पीएम मोदी से क्यों मिले?
केंद्रीय बजट पर सदन में 181 सांसदों ने 27 घंटे 19 मिनट तक की बहस
उन्होंने बताया कि संसद सत्र के दौरान लोकसभा की 15 बैठकें हुई, जो 115 घंटे तक चलीं. 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में केंद्रीय बजट पेश किया. इस केंद्रीय बजट पर सदन में कुल 27 घंटे 19 मिनट तक चली चर्चा में 181 सांसदों ने भाग लिया. वित्त मंत्री ने 30 जुलाई को इसका जवाब दिया. 5 अगस्त को बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पारित किया गया. इस सत्र के दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए. जिनमें वित्त विधेयक-2024, विनियोग विधेयक-2024, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक-2024 और भारतीय वायुयान विधेयक-2024 पारित किए गए.
ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi को जब 'रिसेप्शन' पर आना पड़ा, कहा- जिंदगी पहले से ज्यादा मुश्किल हुई