प्लेन से लेकर होटल तक एक्टिव मोड में रहे पीएम मोदी, 65 घंटे के US दौरे में की 20 बैठकें
topStories1hindi994424

प्लेन से लेकर होटल तक एक्टिव मोड में रहे पीएम मोदी, 65 घंटे के US दौरे में की 20 बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 65 घंटे के अमेरिकी दौरे में 20 बैठकें की. चाहें प्लेन हो या होटल, पीएम मोदी बिना किसी थकान के काम करते रहे. फ्लाइट में सफर के दौरान भी उन्होंने अधिकारियों के साथ 4 लंबी मीटिंग्स की.

प्लेन से लेकर होटल तक एक्टिव मोड में रहे पीएम मोदी, 65 घंटे के US दौरे में की 20 बैठकें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा से वापस लौट चुके हैं. उनका यह दौरा 65 घंटे का था और इस दौरान वह एक के बाद एक 20 बैठकों में शामिल हुए. इतना ही नहीं, अमेरिका जाते और लौटते समय विमान भी में पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ चार लंबी बैठकें कीं.


लाइव टीवी

Trending news