Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Drive) के दूसरे चरण के तहत एम्स पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. पीएम द्वारा टीका लगवाने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने वैक्सीन को संजीवनी बूटी बताया.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाकर देश और दुनिया को भरोसा दिलाया है. यह हनुमान जी की संजीवनी बूटी है और प्रधानमंत्री हनुमान के रूप में संजीवनी बूटी जनता को दिला रहे हैं.'
प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाकर देश और दुनिया को भरोसा दिलाया है। यह हनुमान जी की संजीवनी बूटी है और प्रधानमंत्री हनुमान के रूप में संजीवनी बूटी जनता को दिला रहे हैं। यह विपक्ष के मुंह पर कड़ा तमाचा है:PM मोदी के वैक्सीन लगवाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे pic.twitter.com/zXnSDenfQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2021
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'कुछ लोग जो सवाल कर रहे थे कि मोदी जी टीका कब लगवाएंगे, उन लोगों को मोदी जी ने आज जवाब दिया है. मैं आज विपक्ष के लोगों से एक अपील करूंगा, अगर कोरोना की लड़ाई में देश एक हो सकता है तो क्या हम लोग एक नहीं हो सकते.'
कुछ लोग जो सवाल कर रहे थे कि मोदी जी टीका कब लगवाएंगे, उन लोगों को मोदी जी ने आज जवाब दिया है। मैं आज विपक्ष के लोगों से एक अपील करूंगा, अगर कोरोना की लड़ाई में देश एक हो सकता है तो क्या हम लोग एक नहीं हो सकते: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/zmB13Cs2NY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'एम्स (AIIMS) में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की पहली डोज ली. उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए बहुत कम समय में काम किया है. मैं उन सभी से टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं. साथ आएं और भारत को कोरोना वायरस से मुक्त बनाएं.'