PM Modi ने असम में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- नॉर्थ ईस्ट के लिए नया करने आया हूं
Advertisement
trendingNow1853208

PM Modi ने असम में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- नॉर्थ ईस्ट के लिए नया करने आया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को असम (Assam) के धेमाजी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए नया करने आया हूं. उन्होंने कहा असम के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

PM Modi ने असम में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- नॉर्थ ईस्ट के लिए नया करने आया हूं

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को असम (Assam) के धेमाजी के सिलापाथर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए नया करने आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की सरकारों पर नॉर्थ ईस्ट के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा असम के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

  1. पिछली सरकारों ने असम से किया सौतेला व्यवहार: मोदी
  2. पीएम ने कहा कि असम में एलपीजी विस्तार 100 प्रतिशत हुआ
  3. नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है: पीएम
  4.  
  5.  

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं को किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी में इंडमैक्स इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के मकुम के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके साथ प्रधानमंत्री ने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया.

लाइव टीवी

'नॉर्थ ईस्ट भारत की ग्रोथ का नया इंजन'

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं यहां गोगामुख में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आया था, तो मैंने कहा था कि नार्थ ईस्ट भारत की ग्रोथ का नया इंजन बनेगा. आज हम इस विश्वास को हमारी आंखों के सामने धरती पर उतरता देख रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से, आठ दशक पहले असमिया सिनेमा ने अपनी यात्रा, जॉयमती फिल्म के साथ शुरू की थी. इस क्षेत्र ने असम की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले अनेक व्यक्तित्व दिए हैं.'

पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. यहां कि कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, उद्योग पहले की सरकार की प्राथमिकता में नहीं थे. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही हमारी सरकार ने इस भेदभाव को दूर किया है. आज असम को तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के एनर्जी और एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का नया उपहार मिल रहा है.'

'असम में एलपीजी विस्तार 100 प्रतिशत'

प्रधानमंत्री ने कहा, '2014 तक प्रत्येक 100 परिवारों में से केवल 55 परिवारों में एलपीजी गैस कनेक्शन थे. असम में रिफाइनरी में मौजूद होने के बाद भी यह संख्या 40 पर थी. उज्ज्वला योजना की मदद से असम में एलपीजी कवरेज आज लगभग 100% है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस साल के केंद्रीय बजट में 1 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ उज्ज्वला योजना से जोड़ा जाएगा. आजादी के 7 दशक बाद भी जिन 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी, उनमें से ज्यादातर असम और पूर्वोत्तर के थे. इस क्षेत्र में गरीब, जरूरतमंद और मध्यम वर्ग पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कई उर्वरक उद्योग बंद हो गए.'

VIDEO

नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है. आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'आज पूरी दुनिया भारत के इंजीनियर्स का लोहा मान रही है.असम के युवाओं में तो अद्भुत क्षमता है. इस क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जी जान से जुटी है. असम सरकार के प्रयासों के कारण ही आज यहां 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हो चुके हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news