नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र और सिक्किम के 53 लड़के और लड़कियों से  मुलाकात की और बच्चों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. इन बच्चों में नौ लड़कियां शामिल हैं. इन बच्चों को सीमा रक्षक बल आईटीबीपी एक भ्रमण पर यहां लाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्चों को एक समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त देश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने के लिए कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही योग के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों से अधिक उपयोगी बनने के लिए स्वयं को फिट रखने का आग्रह किया. अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर समय सीखने के प्रति एक स्वाभाविक झुकाव होना चाहिए.



पीएम मोदी ने बच्चों को समझाया कि किस तरह से प्रत्यक्ष नकद अंतरण योजना से आम लोगों को लाभ हो रहा है. 



अधिकारी ने कहा कि छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के बारे में बात की. मोदी ने बच्चों को अनुचित तनाव और दबाव के बिना जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि सिक्किम के छात्र चुंगथांग और लाचेन क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के हैं जबकि लद्दाख क्षेत्र के बच्चे फुटबाल खिलाड़ी हैं