यूपी में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनाव से पहले बीजेपी धीरे-धीरे इलेक्शन मोड में आती जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यूपी के महोबा और झांसी में कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनाव से पहले बीजेपी धीरे-धीरे इलेक्शन मोड में आती जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यूपी के महोबा (Mahoba) और झांसी (Jhansi) में कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने महोबा में सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम बुंदेलखंड से पलायन को रोकने के लिए इस क्षेत्र को रोज़गार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और यूपी डिफेंस कॉरिडोर भी इसका एक बहुत बड़ा प्रमाण है. परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थीं. वो किसानों के नाम से घोषणाएं करते थे, लेकिन किसान तक पाई भी नहीं पहुंचती थी. जबकि पीएम किसान सम्मान निधि से हमने अब तक 1 लाख 62 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे हैं.'
पीएम ने कहा, 'किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है. ये समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं. केन-बेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने निकाला है. अब इन्हीं माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है, तो कुछ लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं. ये लोग कितनी भी तौबा मचा लें, यूपी के विकास के काम, बुंदेलखंड के विकास के काम रुकने वाले नहीं हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'समय के साथ यही क्षेत्र पानी की चुनौतियों और पलायन का केंद्र कैसे बन गया? क्यों इस क्षेत्र में लोग अपनी बेटी को ब्याहने से कतराने लगे, क्यों यहां की बेटियां पानी वाले क्षेत्र में शादी की कामना करने लगीं. इन सवालों के जवाब बुंदेलखंड के लोग जानते हैं.'
PM मोदी ने कहा, 'दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन करने वालों ने बारी-बारी से बुंदेलखंड को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां के जंगलों, संसाधनों को कैसे माफिया के हवाले किया गया, ये किसी से छिपा नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'कुछ वक्त पहले यहीं से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. कुछ वर्ष पहले मैंने महोबा से ही देश की मुस्लिम बहनों से वादा किया था कि मैं उन्हें तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाऊंगा. ये वादा भी पूरा हो चुका है.'
'गुरु नानक ने गुलाम भारत में जगाई चेतना'
पीएम मोदी ने महोबा में कहा, 'महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति होती है. इस समय हम देश की आज़ादी और राष्ट्र निर्माण में जनजातीय साथियों के योगदान को समर्पित जनजातीय गौरव सप्ताह भी मना रहे हैं. गुलामी के उस दौर में भारत में नई चेतना जगाने वाले गुरुनानक देव जी का आज प्रकाश पर्व भी है. मैं देश और दुनिया के लोगों को गुरु पूरब की भी शुभकामनाएं देता हूं. आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी है.'
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है. ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं.'
पीएमओ की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक महोबा (Mahoba) में सिंचाई परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी शाम को झांसी (Jhansi) में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. पीएम मोदी झांसी में स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, ड्रोन और नौसेना के जहाजों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट सशस्त्र बल सेवा प्रमुखों को सौंपेंगे.
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों के लिए प्रणोदन प्रणाली का उत्पादन करने के लिए उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के झांसी खंड में 400 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री झांसी में 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह में भी भाग लेंगे. वे वहां पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस लेना PM मोदी का मास्टर स्ट्रोक, ये हैं इसके 5 बड़े सियासी मायने
NCC के पूर्व छात्रों को फिर से संगठन से जोड़ने का प्लेटफार्म देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एनसीसी पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ करेंगे. यह संघ NCC के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगा और राष्ट्र निर्माण में सहायता करेगा. यह संघ प्रधानमंत्री को एक पूर्व एनसीसी कैडेट के रूप में एसोसिएशन के पहले सदस्य के रूप में नामांकित करेगा.
प्रधानमंत्री एनसीसी की तीनों इकाइयों के लिए सिमुलेशन प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेटों के लिए सिमुलेशन प्रशिक्षण के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसमें एनसीसी की सैन्य इकाई के लिए राइफल फायरिंग सिमुलेटर की स्थापना, एयर विंग के लिए माइक्रोलाइट फ्लाइंग सिमुलेटर और नेवल विंग के लिए रोइंग सिमुलेटर शामिल हैं.
LIVE TV