आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, समारोह में शामिल होंगे BIMSTEC के नेता
Advertisement
trendingNow1532970

आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, समारोह में शामिल होंगे BIMSTEC के नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर बापू को नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी.

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद आज नरेंद्र मोदीराष्‍ट्रपति‍ भवन में शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में  4 देशों के राष्‍ट्रपति, 3 देशों के प्रधानमंत्री एक विशेष दूत शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. 

महात्मा गांधी की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर बापू को नमन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे.  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया भी होंगी शामिल
इसके अलावा देश की ज्‍यादातर पार्ट‍ियों के प्रमुख भी इसमें हिस्‍सा लेंगे. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के अलावा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा दूसरे राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री इस समारोह में शामिल होंगे. इस बीच इसको लेकर रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे. 

ये राष्‍ट्रपति‍ और प्रधानमंत्री होंगे शामिल
जिन 4 देशों के राष्‍ट्रपति‍ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, उनमें बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद अब्‍दुल हमीद, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, किर्गि‍जिस्‍तान के राष्‍ट्रपति‍ सूरोनबे जीनबेकोव और म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट शामिल हैं. तीन देशों के प्रधानमंत्री भी इस शपथग्रहण में शामिल होंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्‍नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोते शेरिंग भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्‍सा होंगे.

विदेश के नई नेताओं स मिली नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई
रिजल्‍ट घोषि‍त होने के बाद अब तक दुनिया भर के राष्‍ट्राध्‍यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दे चुके हैं. इनमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमिर पुतिन, चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू जैसे नेता उन्‍हें बधाई दे चुके हैं.

Trending news