नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कृतज्ञ राष्ट्र पूज्य बापू को नमन कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और आदर्श हमें सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी शाश्वत है और उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. अमित शाह ने यह भी लिखा कि गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का काम मोदी जी ने किया है.
महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है।
गांधी जी को कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/gQuqBRs3Lv
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
डॉ मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपिता की समाधि राजघाट पहुंचकर बापू को नमन किया.
Delhi: Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat on his death anniversary. pic.twitter.com/vWkyDlR7zn
— ANI (@ANI) January 30, 2020