महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर बात करते हुए PM मोदी ने 5 बार कहा- मैं देश का पहला प्रधानमंत्री, जिसने..
Advertisement
trendingNow12150919

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर बात करते हुए PM मोदी ने 5 बार कहा- मैं देश का पहला प्रधानमंत्री, जिसने..

Sashakt Nari Viksit Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सशक्‍त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में कहा कि जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण पर बात की, तब कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मजाक उड़ाया और अपमान किया.

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर बात करते हुए PM मोदी ने 5 बार कहा- मैं देश का पहला प्रधानमंत्री, जिसने..

PM Modi Sashakt Nari Viksit Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 'सशक्‍त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में भाग लिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की ओर से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण पर बात की, तब कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मजाक उड़ाया और अपमान किया. उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में जिस तरह भारत में महिला स्वयं सहायता समूहों का विस्तार हुआ है, वो अपने आप में अध्ययन का विषय है. इन महिला स्वयं सहायता समूहों ने भारत में नारी सशक्तिकरण का नया इतिहास रच दिया है.

PM मोदी ने 5 बार कहा- मैं देश का पहला प्रधानमंत्री...

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 5 कामों का जिक्र किया और 5 बार कहा कि ऐसा करने वाला मैं देश का पहले प्रधानमंत्री हूं. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने शौचालय की बात की. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने सैनिटरी नैपकिन की जरुरत पर बात की. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने बहनों को लकड़ी के धुंए से होने वाली परेशानी पर बात की, मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने नल से जल की बात की, मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने महिला सशक्तिकरण की बात की.'

महिला सशक्तिकरण की बात करने कपर कांग्रेस ने उड़ाया मजाक: मोदी

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा, 'मैं आज देश की हर महिला, हर बहन, हर बेटी को ये बताना चाहता हूं. जब जब मैंने लाल किले से आपके सशक्तिकरण की बात की, दुर्भाग्य से कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने मेरा मजाक उड़ाया, मेरा अपमान किया.' उन्होंने आगे कहा, 'बीते 10 वर्षों में जिस तरह भारत में महिला स्वयं सहायता समूहों का विस्तार हुआ है, वो अपने आप में अध्ययन का विषय है. इन महिला स्वयं सहायता समूहों ने भारत में नारी सशक्तिकरण का नया इतिहास रच दिया है.'

3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य: पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान कुछ ‘ड्रोन दीदियों’ से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मोदी की संवेदनाएं और मोदी की योजनाएं जमीन से जुड़े जीवन के अनुभवों से निकली हैं. बचपन में जो अपने घर में देखा, अपने आस-पड़ोस में देखा, फिर देश के गांव-गांव में अनेक परिवारों के साथ रहकर जो अनुभव किया, वही आज मोदी की संवेदनाओं और योजनाओं में झलकता है. इसलिए ये योजनाएं नारी शक्ति के जीवन को आसान बनाती हैं और उनकी मुश्किलें कम करती हैं. देश में एक करोड़ से ज्यादा बहनें पिछले दिनों अलग-अलग योजनाओं और प्रयासों के कारण ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. यह आंकड़ा छोटा नहीं है और उनका लक्ष्य अब तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ के आंकड़े को पार करना है. हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news