PM Modi Speech Adampur Air base: पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि हम दुश्मनों को घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. भारत ने तीन सूत्र तय किए. भारत अपने तरीकों और अपनी शर्तों पर जवाब देंगे.
Trending Photos
PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेश सिंदूर की सफलता के बाद मंगलवार ( 13 मई ) को आदमपुर एयर बेस पर दोपहर 3:30 बजे संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि हम दुश्मनों को घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. भारत ने तीन सूत्र तय किए. भारत अपने तरीकों और अपनी शर्तों पर जवाब देंगे. तीनों सेनाओं ने हर भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है. इस पराक्रम की चर्चा दशकों तक होगी. आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज दुनिया के हर कोने में गूंज रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय से दुश्मन कांपता है.
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे.' पीएम मोदी ने कहा, 'भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे. पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें.'
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi says "...Hum ghar mein ghus kar maarenge aur bachne ka ek mauka tak nahi denge..."
He says "The Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy have defeated the Pakistani Army on which these terrorists were relying. There is no… pic.twitter.com/4vgoTAfX27
— ANI (@ANI) May 13, 2025
'भारत माता की जय'
आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, 'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. वह कहते हैं, 'भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने के लिए तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है.'
इससे पहले आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे. एयर फोर्स के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की. पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और पंजाब के जालंधर मौजूद आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की. जवानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी एयरफोर्स के जवानों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
पीएम मोदी का दुनिया को संदेश
आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स बेस है. यह एयरबेस हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में केंद्र रहा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पहली बार सोमवार रात को देश को संबोधित किया. इ स दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से पैदा हुए आतंकवाद पर नई लक्ष्मण रेखाएं खींच दी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान और पूरी दुनिया को साफ संदेश दिया कि आतंक और व्यापार, आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को शांति बनाए रखने के लिए मजबूत बने रहना चाहिए और जब जरूरत हो, तो उस ताकत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.