शिक्षा मंत्रालय CBSE के छात्रों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर रहा था. इसी बीच PM मोदी भी इस बैठक में जुड़ गए. प्रधानमंत्री ने छात्रों और उनके पेरेंट्स से बातचीत की.
Trending Photos
नई दिल्ली: CBSE की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि छात्रों को पास कैसे किया जाएगा. इस बीच एक CBSE के एक कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को चौंका दिया. दरसअल, शिक्षा मंत्रालय CBSE के छात्रों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर रहा था. इसी बीच PM मोदी भी इस बैठक में जुड़ गए. प्रधानमंत्री ने छात्रों और उनके पेरेंट्स से बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई छात्रों और उनके पेरेंट्स के साथ बातचीत की, उनसे पूछा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द होने की बात सुनकर उन्हें कैसा महसूस हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से सवाल किया कि परीक्षा रद्द होने के बाद वे अपना समय कैसे बिताएंगे; क्या वे आईपीएल, चैंपियंस लीग देखेंगे या ओलंपिक की प्रतीक्षा करेंगे.
#WATCH | PM Modi gets candid with students during surprise interaction, asks them about their hobbies and exercise routine. Students thank him for the cancellation of CBSE class 12 board exams pic.twitter.com/MjI3Gfpy1f
— ANI (@ANI) June 3, 2021
पीएम मोदी ने छात्रों और उनके पेरेंट्स से परीक्षा के स्थगन और उसके असर पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें परीक्षाओं के बारे में कभी चिंता नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द करने का यह फैसला उनके हितों में लिया गया है.
पीएम ने आगे कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और वे शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए जो करना है वो करें. पीएम मोदी ने कहा कि इस स्तर पर छात्रों के दिमाग में करियर को लेकर कई बातें होती हैं. पीएम मोदी ने छात्रों से चर्चा के दौरान उनसे पूछा कि अब जबकि परीक्षा रद्द हो गई तब अब आगे का क्या प्लान है? इसके जवाब में छात्रों ने बताया कि जैसे ही परीक्षा रद्द हो गई उनका तनाव खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि अब हम पूरा फोकस प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं पर करेंगे और उसकी तैयारियों में जुट जाएंगे.
कोविड 19 के चलते महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के मंत्री विजय वेडेत्तिवार (Vijay Wadettiwar) ने इस बात की जानकारी दी. आपको बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग के बाद CBSE की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया था इसके बाद से अब तक हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- MP में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, लेकिन जो छात्र नंबरों से नहीं होंगे संतुष्ट, दे सकेंगे एग्जाम
12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब मार्किंग सिस्टम क्या होगा और अगली कक्षाओं में छात्रों को कैसे एडमिशन मिलेगा इसपर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा लागू की जा सकती है, लेकिन यह COVID स्थिति पर निर्भर करेगा. भविष्य में, सीयूसीईटी निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बोर्ड से छात्रों को जो भी मार्क्स मिलेंगे दिल्ली विश्वविद्यालय उसपर ही मार्क्स देंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन के तारीख बोर्ड के साथ जुड़े होते हैं. हम अपने प्रवेश को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यायल में 15 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते हैं लेकिन
इस साल ये समय थोड़ा आगे बढ़ सकता है.
LIVE TV